डुमराव में अंतिम दिन 127 ने दाखिल किया पर्चा

नामांकन खिड़की पर कतार में खड़ी महिलाएं

25 से इटाढ़ी प्रखंड में लिया जाएगा नाम निर्देश फार्म

बक्सर : पंचायत चुनाव जिले में शबाब पर है। बुधवार को डुमरांव प्रखंड के लिए नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था। प्रशासनिक जानकारी के अनुसार 22 सितम्बर को कुल 127 उम्मीदवारों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। इस प्रखंड में छह पदों के लिए लगभग 1800 लोगों ने नामांकन किया हैं। हालांकि उम्मीदवारों की कुल संख्या का पता नाम वापसी के बाद पता चलेगा। जिसकी तिथि 27 सितम्बर है। इसी तिथि को अपराह्न चार बजे के बाद चुनाव चिह्न का आवंटन होगा।

swatva

ताजा जानकारी के अनुसार बुधवार को मुखिया पद के लिए 11 महिला समेत 18 ने पर्चा भरा। बडीसी सदस्य के लिए 6 महिला समेत 9 लोगों ने आवेदन जमा किया। सरपंच पद हेतु 4 महिला समेत कुल 8 लोगों ने, वार्ड सदस्य हेतु 27 महिला सम्मेत 46 उम्मीदवारों ने तथा पंच पद हेतु 25 महिला उम्मीदवारों समेत 46 ने पर्चा दाखिल किया। अनुमंडल कार्यालय के अनुसार जिला परिषद के लिए तीन उम्मीदवारों ने पर्चा भरा। डुमरांव दो जिप सीटों के लिए कुल 31 नामांकन हुए हैं।वहीं दूसरी तरफ चौथे  चरण में इटाढ़ी प्रखंड के लिए 25 सितम्बर से नामांकन शुरू हो जाएगा। जिसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here