12 सितंबर से रेलवे चलाएगी विशेष ट्रेन

0

न्यू दिल्ली : भारतीय रेलवे ने एक बड़ा एलान किया है। रेल मंत्रालय ने 12 सितंबर से 80 नई ट्रेनों को चलाने का बड़ा फैसला किया है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने बताया कि भारतीय रेलवे देश में 12 सितंबर से 80 नई विशेष ट्रेनें शुरू करने जा रहा है।

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने बताया कि 12 सितंबर से जो 80 नई विशेष ट्रेनें शुरू होने जा रही हैं, उसके लिए 10 सिंतबर से बुकिंग शुरू हो जाएगी। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने बताया कि वह विशेष ट्रेनों के परिचालन की निगरानी करेंगे जहां भी ट्रेन की मांग होगी या लंबी प्रतीक्षा सूची होगी, वहां ‘क्लोन’ ट्रेनें चलायी जाएंगी। उन्होंने ये भी बताया कि राज्य सरकारों द्वारा अनुरोध किए जाने पर ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा।

swatva

देश में लगातार तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए रेलवे ने पहले ही सभी पैसेंजर ट्रेनों को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया था। रेलवे ने कहा था कि सभी नियमित पैसेंजर ट्रेनें अगले नोटिस तक निलंबित रहेंगी। हालांकि, 230 स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here