Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
Swatva बिहार अपडेट मधुबनी

11 अक्टूबर : मधुबनी की मुख्य खबरें

5 दिवसीय अंतर्रार्ष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत

– सिविल सर्जन ने बच्चों को ड्रॉप पिलाकर किया अभियान का शुभारंभ
– एएनएम, आशा व आंगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा पिलाई जाएगी दवा
– 6.88 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का है लक्ष्य
– 5 वर्ष तक के बच्चों को जरूर दें “दो बूंद जिंदगी की”

मधुबनी : बच्चों में विकलांगता होने के प्रमुख लक्षणों में से एक पोलियो को जड़ से खत्म करने के लिए जिले में अंतर्राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने सदर अस्पताल में शिशुओं को पोलियो ड्रॉप पिलाकर की. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया कि पोलियो एक गंभीर बीमारी है, जो किसी व्यक्ति के शरीर को लकवाग्रस्त कर देता है .

 

चूंकि छोटे बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बहुत कम होती है इसलिए उसे इस बीमारी से संक्रमित होने का खतरा ज्यादा होता है। इसे होने से पहले ही खत्म कर देने के लिए 1 वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है. इसलिए मैं जिले के सभी परिजनों से अपने बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उन्हें पोलियो की दवा पिलाकर अभियान को सफल बनाने में जिला स्वास्थ्य विभाग की पूरी तरह सहयोग करने की अपील करता हूँ. अभियान के उद्घाटन में सिविल सर्जन के साथ जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एसके विश्वकर्मा, एसीएमओ डॉ. सुनील कुमार, अस्पताल अधीक्षक डॉ डीएस मिश्रा,आईसीडीएस डीपीओ डॉ. रश्मि वर्मा,जिला कार्यक्रम प्रबंधक दयाशंकर निधि, अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद यूनिसेफ एसएमसी प्रमोद कुमार झा,चंचल कुमार आदि उपस्थित रहे.

हर बच्चा पिये दवा इसलिए टीम है पूरी तरह तैयार :

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एस के विश्वकर्मा ने बताया पल्स पोलियो अभियान के तहत 11 अक्तूबर से 5 दिनों तक चलने वाले चक्र में जिले के 8,12949 घरों के 6,88,991 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना सबसे पहला लक्ष्य है। तथा अभियान के लिए 25,059 नए बच्चों को भी चिन्हित किया गया है. अभियान के सफलता के लिए जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा एचटीएच टीम-1953, टीटी टीम 362, मोबाइल टीम-116, सुपरवाइजर- 708, का गठन किया गया है।

प्रत्येक दल में एक आशा और एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं जो घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलएंगी, दवा पिलाने के बाद बच्चों के और उनके माता -पिता का नाम, गृह संख्या आदि फार्म में भर कर अपने केंद्र में जमा करवाएँगी। उन्होंने बताया इन दलों के पर्यवेक्षण के लिए 708 सुपरवाइजर भी नियुक्त किए गये हैं। सभी सदस्यों को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मास्क, सैनिटाइजर आदि उपलव्ध करा दिये गये हैं।

खतरनाक लकवाग्रस्त बीमारी है पोलियो :

डीआईओ डॉ. विश्वकर्मा ने बताया कि पोलियो एक खतरनाक लकवाग्रस्त वायरस जनित रोग है. बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण उसे पोलियो का खतरा ज्यादा है.यह बीमारी विशेष रूप से रीढ़ के हिस्सों व मस्तिष्क को ज्यादा नुकसान पहुँचता है. इससे बचाव के लिए लोगों को अपने बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलानी चाहिए. पोलियो ड्रॉप बच्चों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाए रखता है. उन्होंने बताया कि दक्षिण-पूर्व एशिया समेत भारत को 2014 से ही पोलियो मुक्त घोषित किया गया है, पर आस-पड़ोस के देश जैसे पाकिस्तान, अफगानिस्तान आदि देश अभी भी पोलियो से ग्रसित है. वहां से आने वाले लोगों द्वारा यह भारत में भी फैल सकता है. इसलिए हमें सावधान रहना जरूरी है जिसके लिए अभियान चलाया जा रहा है.

कोविड संक्रमण से बचाव का रखा जाएगा ध्यान :

डब्ल्यूएचओ एसएमओ आदर्श वर्गीज ने बताया कि पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान कोविड संक्रमण से बचाव का पूरा ध्यान रखा जाएगा. कर्मियों द्वारा दवा पिलाने के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बच्चों को ड्रॉप पिलाने के बाद हाथ में मार्कर से किसी तरह का निशान नहीं लगाया जाएगा. स्वास्थ्य कर्मियों को पूरी तरह से मास्क व ग्लव्स का उपयोग करने के लिए निर्देशित किया गया है.
.

बिस्फी बना मधुबनी का हॉट सीट

मधुबनी : भारतीय मित्र पार्टी के उम्मीदवार इंद्रजीत कुमार मधुबनी जिले के बिस्फी विधानसभा में जनसंपर्क अभियान महादेव कपिलेश्वर स्थान पर महादेव जी के दर्शन करते ककरोल उत्तरी हनुमान मंदिर पर करके किया।

इस मौके पर इंद्रजीत कुमार ने कहा इन सभी क्षेत्रों का दौरा करके जनता से हम राजनीतिक में गंदगी बढ़ाने नहीं आए हैं, राजनीति में फैली हुई गंदगी को साफ करने आए हैं। हम साफ-सुथरी राजनीति करने आए हैं। हमारा उद्देश्य इस विधानसभा क्षेत्र का विकास, यहां के युवाओं को रोजगार, लोगों को बेहतर स्वास्थ्य, बच्चों की बेहतर शिक्षा की कामना करके चुनाव के रण में आए हैं। बिहार के नौजवानों के साथ सभी राजनीतिक दलों ने छलावा किया है। उन्हें धोखा देने का काम किया है। मैं खुद एक नौजवान हूं, और मैं नौजवानों का दुख-दर्द समझ सकता हूं। इसी को देखते हुए हमने संकल्प लिया है, बिस्फी विधानसभा में विधानसभा में 5000 परिवारों को रोजगार देने का हमने संकल्प लिया है, जिसकी गारंटी हम स्टांप पेपर के ऊपर भी दे सकते हैं। हम सभी समाज में कम से कम 10 स्टांप पेपर के ऊपर हम यह गारंटी देते हैं, कि हम 5000 युवाओं को रोजगार देंगे।

इस मौके पर उपस्थित भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो, प्रदेश अध्यक्ष ललित कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष राजेश कुमार महतो, युवा जिला अध्यक्ष लालदेव यादव, छात्र संघ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अलार्म, मोहम्मद चांद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर कई साथी एवं स्थानीय ग्रामीण के साथ बिस्फी विधानसभा के कई स्थानों पर उन्होंने कई गांवों का दौरा किया, और सभी जगह से जोरदार स्वागत हुआ और सभी ग्रामीणों ने आशीर्वाद भी दिया।

नरेश कुमार सिंह लड़ेंगे निर्दलीय खजौली विधानसभा चुनाव

मधुबनी : 33- खजौली विधानसभा क्षेत्र से उच्च शिक्षा प्राप्त, सुयोग्य, ईमानदार, जानकार, कर्मठ एवं जुझारू- प्रो0(डॉo) नरेश कुमार सिंह 2020 का विधानसभा चुनाव निर्दलीय लड़ने जा रहे हैं। बहुमुखी प्रतिभा के धनी प्रो0 नरेश कुमार सिंह दिनांक 17/10/2020 को नामांकन दाख़िल करेंगे।

प्रो0 सिंह सम्प्रति राम लखन सिंह यादव कॉलेज, औरंगाबाद में राजनीतिविज्ञान के विभागाध्यक्ष हैं। वे मानवाधिकार, राजनीतिविज्ञान, लोक प्रशासन एवं विधि के जानकार हैं। साथ ही, उन्होंने फ्रेंच एवं उर्दू भाषा में सर्टिफिकेट कोर्स किया है। दो दर्जन से अधिक उनके शोध-पत्र राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत/प्रकाशित हैं।

व्यावहारिक रूप से प्रो0 नरेश कुमार सिंह छात्र-जीवन से ही धरना, प्रदर्शन, आवेदन आदि माध्यमों से कार्य करते आ रहे हैं। जिस संस्था या संगठन से ये जुड़े रहे हैं, उनका उन्होंने कुशल नेतृत्व कि…

मॉर्निंग वॉक ग्रुप के युवाओं ने पर्यावरण संरक्षण के लिए किया पौधारोपण कार्यक्रम

मधुबनी : जिले के जयनगर में सुबह स्वास्थ्य के ख्याल से टहलने वाले युवाओं ने एक बहुत ही अच्छी पहल की है जो काबिले तारीफ है। ऐसे युवको ने मिलकर एक मॉर्निंग वॉक ग्रुप बनाया। फिर इन युवाओं ने कुछ अच्छा करने की ठानी। ग्रुप के सदस्यों ने मिलकर प्रकृति की रक्षा के लिए वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया। इन युवाओं ने साठवें सप्ताह से इस पुनीत कार्य को करते आ रहे हैं।

इसी कड़ी में जयनगर के बस्ती पंचायत के रामजानकी मन्दिर के प्रांगण में मॉर्निंग वॉक ग्रुप के युवाओं ने मॉर्निंग वॉक के दौरान साठवें सप्ताह में भी पेड़ लगाने का कार्यक्रम किया। आज जिस तरह से तापमान में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, उसी के अनुरूप पर्यावरण को बचाने हेतु पेड़ लगाओ अभियान के तहत इसकी शुरूआत किया गया था। पेड़ लगाओ अभियान के तहत समाज के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रत्येक रविवार को जयनगर के विभिन्न जगहों पर पेड़ लगाया जा रहा है, और इस कार्य को निरन्तर जारी रखा जायेगा।

इस अवसर पर खजौली विधानसभा के जाप से उमीदवार ब्रजकिशोर यादव ने कहा कि हमें वृक्षों सही रूप में संरक्षण करना चाहिए। पेड़ों को काटने से हमारे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। पर्यावरण जब हमारा कमजोर होता है, तो वायु मण्डल में इसका असर अवश्य देखने को मिलता है। सब लोगों को पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए। लोगों को पौधरोपण के अभियान में सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए। जिससे हम अपने आसपास के क्षेत्र को हरा-भरा बनाने में अग्रसर हों। पेड़ बचेंगे तो जीव समुदाय बचेगा तथा हमारी आगे आने वाली पीढ़ी को पेड़ों के अभाव में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा। वृक्ष जितने पल्लवित होंगे, उनसे उतना ही हमारा संसाधन बढ़ेगा। इसलिए वृक्षों के संरक्षण के लिए कार्य अवश्य करना चाहिए। इसलिए वृक्षों की रक्षा करना, पौधों को लगाना महत्वपूर्ण कार्य हैं।

इस अवसर पर जयनगर प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह, वीरेंद्र यादव, मोहन सिंह, सुमन सिंह, संतोष कुमार शर्मा, पवन सिंह, विकास कुमार, लक्ष्मण यादव, नरेश कुमार, कुमार चैतन्य उर्फ गँधर्व सिंह, पप्पू कुमार पूर्वे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

मॉनिंग वाक ग्रुप के युवा सदस्य लक्ष्मण कुमार यादव ने रक्तदान कर बचाई गर्भवती महिला की जान, परिवारजनों ने कहा आभार।

मधुबनी : जिला के जयनगर एक अस्पताल में इलाजरत एक गर्भवती मरीज के लिए मोर्निंग वाक ग्रुप के समाजसेवी युवा लक्ष्मण कुमार यादव ने रक्तदान करके गर्भवती महिला की जान बचाई, और कहा कि जब भी जरूरत पड़ेगी वे रक्तदान के लिए तैयार रहेंगे।

इस अवसर समाजसेवी युवा लक्ष्मण कुमार यादव ने कहा कि रक्तदान महादान होता है। रक्तदान को मानवता का सबसे बड़ा दान माना गया है। हम अपना रक्तदान करके किसी की जान को बचा सकते हैं।

रक्तदान से शरीर पूर्ण रूप से स्वस्थ रहता है। रक्तदान करने वाले व्यक्ति को हार्ट अटैक होने की संभावना कम हो जाती है। रक्तदान करने से कैंसर की भी संभावना कम हो जाती है, लीवर स्वस्थ रहता है। मानसिक तनाव भी कम हो जाता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति् को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस रक्तदान के बाद मरीज के परिजनों ने दिल से धन्यवाद दिया और आभार जताया।

समीर महासेठ अपना रिपोर्ट कार्ड दे जनता से माँग रहे वोट

मधुबनी : बिहार विधानसभा चुनाव की मतदान का समय नजदीक है। मधुबनी जिले में दो चरणो मे 3नवंबर एवं 07नवंबर को मतदान होना है। प्रत्याशियों द्वारा क्षेत्र मे जनसंपर्क अभियान चला जा रहा है।

इसी के मद्देनजर मधुबनी विधानसभा के आरजेडी से सिटिंग विधायक समीर कुमार महासेठ द्वारा अपने क्षेत्र मे जनसंपर्क के लिये मैराथन दौरा किया जा रहा है। टिकट मिलने से आश्वस्त वे पिछले कई दिनों से अपने क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क अभियान कर रहे है। राष्ट्रीय जनता दल ने पुनः उन्हें मधुबनी विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है।

आरजेडी विधायक समीर कुमार महासेठ द्वारा सुबह से शाम तक अपने मधुबनी विधानसभा क्षेत्र के कई गावों के घरो में एवं बाजारों जनसंपर्क अभियान चलाया गया। जनसंपर्क के दौरान विधायक समीर कुमार महासेठ नें जनता के बीच अपना रिपोर्ट कार्ड जो एक बुकलेट में सम्मलित है बाँट रहे है। इस रिपोर्ट कार्ड में अपने 05साल के दौरान किये गये कामों एवं होने वाले कामों का लेखा जोखा है, साथ ही जनता से सुझाव भी माँगे गये है, एवं जनता से अपने किये गये कामो को आधार पर वोट देने की विधायक द्वारा अपील की जा रही है।

जनसंपर्क के दौरान विधायक समीर कुमार महासेठ ने कई मंदिरों मे पूजा-अर्चना कर भगवान से जीत का आशीर्वाद मांगा। गौरतलब है की इनके पिताजी दिग्गज नेता स्वर्गीय राजकुमार महासेठ ने मधुबनी विधानसभा का कई बार प्रतिधिनित्व कर चुके है। वे आरजेडी क़े शासनकाल में पशुपालन मंत्री का पद भी संभाल चुके है।

रामविलास पासवान का महाप्रस्थान आंतरिक कष्ट देने वाला :- समीर कुमार महासेठ(मधुबनी,विधायक)

मधुबनी : लोजपा के संस्थापक एवं केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन पर गिलेशन बाजार स्थित विधायक समीर कुमार महासेठ के आवासीय परिसर में शोकसभा हुई। उक्त मौके पर शोक व्यक्त करते हुए विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा कि पूर्व मंत्री राजकुमार महासेठ के परम मित्र रामविलास पासवान का महाप्रस्थान आंतरिक कष्ट देने वाला है। भारतीय राजनीति में अपना अविस्मरणीय स्थान रखने वाले रामविलास पासवान के दरवाजे हमेशा गरीबों, दलितों, शोषितों के लिए खुले रहते थे। हमेशा मुस्कुराते रहते थे।

उनका जाना काफी दुखद है। दलितों, पिछड़ों की आवाज बुलंद करने वाले लोकप्रिय नेता रामविलास पासवान का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। वे दलित और पिछड़े तबके को जिंदगी भर सक्रिय करते रहे। वह एक जिंदादिल नेता थे। उनके निधन से मर्माहत हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति व उनके स्वजनों एवं समर्थकों को इस अपार कष्ट सहने की शक्ति प्रदान करें।

श्री महासेठ ने कहा कि रामविलास पासवान का निधन देश की राजनीतिक मंच पर शून्यता पैदा करने वाला है। इनकी कमी आने वाले वर्षों में पूरा होती नहीं दिख रही है। रामविलास पासवान व्यक्ति नहीं एक विचारधारा थे। वे सदा गरीबों, पिछड़ों, दलितों के उत्थान के बारे में सोचा करते थे।शोकसभा में पूर्ण शंकर झा, विजय चौधरी, रोहित यादव, अनिल सिंह, प्रमोद नायक, झरोखी साह, रोहित कुमार गोलू, रत्नेश्वर प्रसाद राय सहित अन्य लोग मौजूद थे।

देंगे मतदाताओं को लालच तो जायेंगे जेल- डीएम

डीएम ने किया 31-हरलाखी एवं 32-बेनीपट्टी विधान सभा चुनाव के तैयारियों की समीक्षा

मधुबनी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ० नीलेश रामचंद्र देवरे ने 31-हरलाखी एवं 32-बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के आरओ, एआरओ, बीडीओ, सीओ, एसएचओ, फ्लाइग स्काॅट, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं चुनाव से संबंधित अन्य पदाधिकारियों, कर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक श्री लीलाधऱ उच्च विद्यालय बेनीपट्टी में किया।

डीएम ने बैठक में उपस्थित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को उनके बूथ का निरंतर भ्रमण करने एवं ईवीएम तथा वीवी पैट मशीन पर हैंड्स ऑन ट्रेनिंग करने का निर्देश दिया। साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने बीएलओ एवं सहायक बीएलओ से संपर्क स्थापित करने तथा सभी असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को यह निर्देश दिया कि उनके सेक्टर क्षेत्र में किसी भी तरह की गड़बड़ी के लिए दोषी उनको ही माना जायेगा।

वे अपने जिम्मेवारी एवं कर्तव्य से भली भांति परिचित होने के लिए चुनाव आयोग के गाइड लाइन निरंतर अध्ययन करते रहे। डीएम ने श्री लीलाधर उच्च विद्यालय बेनीपट्टी अवस्थित अस्थाई स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण भी किया गया। उनके साथ एसपी, बेनीपट्टी एसडीएम सहित अन्य वरीय अधिकारी भी मौजूद थे।

बीजेपी से बागी कार्यकर्ताओं ने एनडीए उम्मीदवार के खिलाफ खोला मोर्चा, डॉ० ए०पी० सिंह को समर्थन देकर उतारा मैदान में

मधुबनी : जिले के खजौली विधानसभा अंतर्गत जयनगर शहर के खरगा गली इस्तिथ सूड़ी विवाह भवन परिसर परिसर में गरीबों, दलितों के मसीहा आदरणीय रामविलास पासवान जी के मृत्युप्रान्त राजग गठबंधन के साथ शोकसभा का आयोजन किया गया ब्रजभूषण सिंह के अध्यक्षता में हुआ। इस कार्यक्रम का नचं संचालन रामदास हाजरा ने किया।

वहीं भाजपा के सुधीर खरगा, पुरुषोत्तम गुप्ता, रोहित नारायण यादव ने आपसी सहमति से भाजपा प्रत्यशी खजौली विधानसभा के विरुद्ध जयनगर निवासी डॉ० ए०पी० सिंह को घोषित किया है। इस मौके पर उपस्थित भाजपा सूर्यनाथ महासेठ, शशि सिंह, गणेश पासवान, अमित मांझी, सुधीर गुप्ता, श्याम पासवान, विष्णुदेव यादव सहित दर्जनों भाजपा के कार्यकर्ता शामिल हुए।

दुर्गा पूजा में डीजे एवं सामूहिक पर प्रतिबंध :- संजय कुमार(थानाध्यक्ष)

मधुबनी : जिले के बिस्फी थाना परिसर में थानाध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता मेंं एक बैठक हुई। इस बैठक में थाना क्षेत्र के दुर्गा पूजा मंदिर कमेटी के सदस्यों ने भी भाग लिया। आगामी 17 अक्टूबर से होने वाली दुर्गा पूजा मेला को लेकर विचार-विमर्श किया गया। आम सहमति से कोरोना महामारी एवं आचार संहिता को लेकर प्रखंड क्षेत्र में होने वाली दुर्गा पूजा मेला का आयोजन इस बार नहीं करने का फैसला लिया गया।

इस बाबत थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि विश्वकर्मा पूजा, जन्माष्टमी पूजा, बकरीद, मोहर्रम, इंद्र पूजा आदि पर्व कोरोना के कारण प्रभावित हुआ है। पूजा स्थल खोला गया है। व्यक्तिगत रूप से पूजा अर्चना के लिए, पर सामूहिक रूप से प्रतिबंध रहेगी। उन्होंने कहा कि कलश यात्रा, पंडाल, डीजे बजाने पर पुनः प्रतिबंध लगाया गया है। कोई भी व्यक्ति अगर कलश यात्रा, डीजे साउंड या पंडाल का निर्माण करते हैं, तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी‌।
थानाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि मानव का अस्तित्व बचा रहेगा तभी धर्म की रक्षा हो सकती है।उन्होंने कोरोना के रूप में आये अभूतपूर्व संकट के समय लोगों से अपना बचाव स्वयं करने की अपील की।

इस बैठक में चहुटा, सकराढी, नूरचक कोरियानी, भौजपंडौल, सलमपुर, सिमरी, दुल्हा, सिंघिया सहित थाना क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा मेला कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया। इस मौके पर एसआई सुरेंद्र यादव, एएसआई कमलेश राय, सुरेश चौधरी, मेला कमेटी सदस्य बिजय यादव, सत्रुधन महतो सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।

स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाताओं को किया गया जागरूक

कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोगों को किया जा रहा जागरूक

मधुबनी : स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत बाल विकास परियोजना द्वारा रहिका प्रखंड के सौराठ प्राथमिक विद्यालय में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया गया। विधानसभा चुनाव 2020 में मधुबनी जिले के मतदाताओं को जागरूक करने एवम् मतदान की प्रतिशत को अधिकाधिक बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला बाल विकास परियोजना के द्वारा बारी बारी से उन सभी प्रखंडों में चिन्हित गांव में जहां पूर्व के चुनाव में मत प्रतिशत कम रहा है , विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।

इसी अभियान के अन्तर्गत आज सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर डीपीओ रश्मि वर्मा ने सभी लोगों को विस्तार से सुरक्षित ,नैतिक तथा व्यापक मतदान के महत्व के संबंध में जानकारी दिया। साथ ही सभी सेविकाओं से अपने अपने पोषक क्षेत्रों में अधिक से अधिक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाने हेतु निर्देशित किया गया । यह कार्यक्रम जिले भर में निरंतर संचालित हो रहा है। इसके तहत रैली , मेहंदी , दीवारलेखन रंगोली आदि गतिविधि आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।

कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोगों को किया जा रहा है जागरूक:

आईसीडीएस डीपीओ डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया निसंदेह कोरोना काल हमारे लिए एक चुनौती है। बावजूद इसके हर स्तर पर स्वीप गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। डीपीओ ने कहा कि कोविड- 19 को देखते हुए प्रचार-प्रसार के क्रम में कोरोना से संबंधित गाइड लाइन का अक्षरश: पालन किया जाएगा। मास्क का उपयोग एवं शारीरिक दूरी का पालन के साथ कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

प्रचार वाहनों से निर्वाचकों को जागरूक किया जाएगा. स्वीप कोषांग के तहत विधानसभा वार विभिन्न माध्यमों से सघन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इममें सेविका ,सहायिका ,आशा, जीविका दीदियो, आदि के माध्यम से डोर टू डोर कैंपेन चलाया जाएगा। पोस्टर आदि के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में मत का उपयोग कर सकें।

डॉ फैयाज अहमद का जगह जगह हो रहा विरोध लोगों का चाहत बना सामाजिक कार्यकर्ता आरिफ जीलानी अम्बर राजद से कर रहें अम्बर का मांग, विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने डॉ० फैयाज अहमद को बताया धोखेबाज वापस जाओ का लगाया बोर्ड।

मधुबनी : जिले के बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी चयन को लेकर युवा बुजुर्ग महिलाओं ने जगह जगह स्थानीय विधायक डॉ० फैयाज अहमद का विरोध कर रहें हैं। वहीं नया और युवा चेहरा प्रत्याशी का राजद से मांग कर रहें हैं। बरदाहा, जगवन, बभनगामा, औंसी, खैरी बांका, मलंगिया, कपिलेश्वर स्थान, रहिका भटरा घात सहित गांव के लोगों ने कहा कि 10 वर्ष जनता को ठगने का कार्य किया।

दस वर्ष में आठ वर्ष जनाताओ को विधायक का चेहरा भी देखना वर्षो हो जाती हैं, और जब चुनाव का वर्ष आती हैं, तो केवल सड़कों का शिलान्यास कर के लोगों से दिखावा करते हैं, और कहा गया कि जनता सब समझती हैं। बरसात के समय में चुनाव के कारण सड़कों का शिल्यानाश कर दिए लेकिन कहीं सड़क चलने लाइक नही छोड़े हैं।

वहीं महिलाओं ने जगह-जगह विरोध कर प्रदर्शन कर रही हैं। जिस तरह से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को युवा पीढ़ी मुख्यमंत्री देखना चाहती हैं, उसी तरह बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से भी युवा प्रत्याशी सामाजिक कार्यकर्ता बाढ़ कोरोना पीड़ित के बीच में रहने वाला हर संभव कार्य करने वाला आरिफ जीलानी अम्बर होना चाहिए। मधुबनी बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक डॉ० फैयाज अहमद पर आक्रोशित लोगों ने राजद के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी से लोगों ने कहा कि बिस्फी विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी को चयन किया जाए, नहीं तो विस्फी विधानसभा क्षेत्र से राजद का पुरजोर विरोध कर राजद का बहिष्कार किया जाना तय है।

शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव को लेकर जयनगर में निकाला गया फ्लैग मार्च।

मधुबनी : विधान सभा चुनाव शांतिपूर्ण, भयमुक्त व निष्पक्ष कराने को लेकर जयनगर पुलिस व बीएसएफ जवानों ने शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला।

जयनगर के अपर एसडीओ गोविंद कुमार, डीएसपी डॉ० शौर्य सुमन, व जयनगर थानेदार संजय कुमार के नेतृत्व में निकाला फ्लैग मार्च। ये मार्च जयनगर थाना से निकल कर शहीद चौक होते हुए कमलारोड, भेलवाटोला, मेन रोड वाटरवेज होते हुए पुन: थाना पहुॅचा। इस क्रम में पुलिस ने रास्ते में बाइक व चार पहिया बाहन का सघन वाहन अभियान चलाकर आवश्यक कागजात व हेलमेट आदि की भी जांच की गई।

हेलमेट नहीं पहने वालों से जुर्माना वसूली गई। इस दौरान अधिकरियों ने लोगों से आगामी 7 नवंबर को होने वाले विधान सभा चुनाव में बिना किसी भय के शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करने की अपील की । इस मौके पर डीएसपी डॉ० शौर्य सुमन ने कहा कि चुनाव में बाधा उत्पन्न करने वालों को बक्शा नहीं जाएगा। इसके लिए प्रशासन कटिबद्ध है। इस फ्लैग मार्च में जयनगर के अपर एसडीओ गोविंद कुमार, डीएसपी शौर्य सुमन, सीओ संतोष कुमार, थाना अध्यक्ष संजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।