07 जून : नवादा की मुख्य खबरें

0

पीडीएस से मिल रहा घटिया चावल, मिलरों की मनमानी से दुकानदार से लेकर उपभोक्ता तक परेशान

नवादा : जिले में जन वितरण प्राणली में व्याप्त भ्रष्टाचार चरम पर है। प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद इसमें सुधार नहीं हो रहा है। गरीबों के मुंह का निवाला में सेंधमारी थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह कुव्यवस्था उपर से ही बनी हुई है, जिसमें पैक्स और मीलर से लेकर एसएफसी गोदाम प्रबंधक तक की सबसे बड़ी भूमिका है। हालात है कि गरीबों के निवाला पर बिचौलिया वर्षों से कुंडली मारकर बैठा है।

बानगी के तौर पर जिले के वारिसलीगंज और काशीचक प्रखंड की बात करें तो यहां डीलरों से सरकारी खाद्यान्न खरीदकर बिचौलिया लगातार कालाबाजारी से मालामाल हो रहे हैं। पूर्व में भ्रष्टाचार के आरोप में एक बिचौलिया जेल की हवा भी खा चुका है, बावजूद यह गोरखधंधा बदस्तूर जारी है।

swatva

सुत्रों की मानें तो वारिसलीगंज तथा काशचक प्रखंड के कई पीडीएस दुकानदारों से सरकारी चावल और गेहूं का उठाव करने के पूर्व बिचौलिए द्वारा अग्रिम राशि थमा दिया जाता है और अनाज का उठाव होते ही उनके गोदाम में अनाज पहुंचा दिया जाता है।

इस पूरे प्रकरण की जब मीडिया द्वारा पड़ताल किया गया तो प्रखंड के कई पीडीएस दुकानदारों ने अपना नाम गुप्त रखने के शर्त पर बताया कि गोदाम से ही चावल और गेहूं कम वजन में आपूर्ति की जाती है, उन्होंने बताया कि गोदाम से खाद्यान्न का उठाव कर धरम कांटा पर वजन कराया जाता है, जिसमें कम वजन होने पर अगले महीने में उसकी भरपाई करने की बात गोदाम मैनेजर द्वारा कही जाती है, लेकिन कम वजन की भरपाई नहीं की जाती है। दुकानदारों ने बताया कि गोदाम से निम्न स्तर का चावल आपूर्ति करना हमारी मजबूरी होती है, जिसे उपभोक्ता लेने से साफ इनकार कर जाते हैं और उपभोक्ताओं के कोपभाजन का शिकार पीडीएस दुकानदारों को होना पड़ता है।

नवादा राजद विधायक विभा देवी कर चुकी है आंदोलन

ज्ञात हो कि दो माह पूर्व पीडीएस में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर नवादा के राजद विधायक विभा देवी के द्वारा सड़क से लेकर सदन तक आवाज बुलंद की जा चुकी है, इतना ही नहीं उक्त विधायक के द्वारा भ्रष्टाचार के विरोध में समाहरणालय के मुख्य द्वार पर धरना भी दे चुकी है, बावजूद प्रशासन इस गोरखधंधा पर रोक लगाने में अक्षम साबित हो रही है। उपभोक्ताओं द्वारा भी इसकी शिकायत अनुमंडल से जिला प्रशासन तक करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिसके कारण डीलरों का मनोबल चरम पर है।

बता दें कि विधायक के द्वारा धरना पर बैठने के बाद डीएम ने विशेष टीम बनाकर जांच कराई, जिसमें लगभग सभी एसएफसी गोदाम में अनियमितता पाई गई, कार्रवाई की अनुशंसा भी किया गया, इसके बाद भी मनमानी जारी है। इस मामले को लेकर नवादा के राजद विधायक विभा देवी के द्वारा डीलर की मनमानी को लेकर कमीशनखोरी का आरोप लगाकर विरोध किया जा रहा। बता दें कि अकबरपुर में विधायक विभा देवी के सहयोगियों द्वारा गोदाम में घटिया चावल मिलने का मामला उजागर किया जा चुका है।

मीलरों में घटिया चावल का चलता है खेल

पूरे बंदरबांट में पैक्स, मीलर और गोदाम प्रबंधक की भूमिका अहम है। पैक्सों द्वारा ग्रामीणों से सही धान खरीदकर मीलरों को दिया जाता है, जहां से घटिया चावल उपलब्ध कराकर गोदाम तक पहुंचा दिया जाता है, जिसमें कम वजन के साथ घटिया अनाज उपलब्ध होता है।

सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें गोदाम प्रबंधक चावल की जांच तक नहीं करते हैं और उसे पीडीएस दुकानदारों को यह कहकर वजन करते हुए अनाज का उठाव कराते हैं कि कम वजन को अगले माह में पूरा कर दिया जायगा। ऐसे में निचले स्तर के पीडीएस को अनाज वितरण का फजीहत झेलना पड़ता है। लाभुकों को बेहतर अनाज आने का इंतजार करने की बात कह दी जाती है और जो अनाज उठाव होता है वह कालाबाजरियों के हवाले चला जाता है। यह केवल वारिसलीगंज और काशचक की बात नहीं है, प्रकरण पूरे जिले में जारी है।

रोटेशन के आधार पर कैसे होती है कालाबाजारी

इसमें सबसे पहले पैक्स का दायित्व होता है कि वह किसानों से धान खरीदारी कर मीलरों से चावल बनाकर उसे गोदाम में देना, उसके बाद गोदाम प्रबंधक का काम होता है वजन कर उसे पीडीएस दुकानदारों को देना, लेकिन यहां मीलर पहले से घटिया चावल तैयार रखता है और उसे आपूर्ति कर अपनी जवाबदेही से मुक्ति पा लेता है।

इस पूरे रोटेशन में उपर से नीचे तक सब की मिली भगत होती है। जिसे प्रशासन के आलाधिकारी कभी गम्भीरता से नहीं लेते हैं। जिन लोगों को जांच का जिम्मा दिया जाता है, वह भी शुभ-लाभ के चक्कर में खानापूर्ति कर रिपोर्ट सौंप देते हैं।

कहते हैं पदाधिकारी

गोदाम से खाद्यान्न उठाव के बाद धरम कांटा पर वजन कराने के उपरांत ही पीडीएस दुकानादारों के दुकान पर अनाज भेजा जाता है। कांटा पर वजन कराने के बाद कम होने पर कांटा का पर्ची जमा करने के बाद उसे अगले माह भरपाई कर दी जाती है। दुकानदारों के द्वारा कम वजन का आरोप वेबुनियाद है। रही बात रद्दी चावल आपूर्ति करने का तो जो चावल गोदाम में आता है, वही चावल पीडीएस दुकानदारों को दी जाती है। कुंदन कुमार, प्रभारी मैनेजर, एसएफसी वारिसलीगंज:

खुद को एसपी बता महिला दारोगा को सस्पेंड करने की दे रहा था धमकी

नवादा : खुद को नवादा एसपी बता महिला दारोगा को फोन पर धमकी देने वाले फ्रॉड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पुलिस अधिकारी बनकर पुलिसवालों को कॉल किया करता था और थाने से जुड़ी बातें पूछने की कोशिश करता था। महिला एसआई से भी इस संबंध में पूछताछ करने लगा लेकिन महिला एसआई को यह एहसास हो गया कि कॉल करने वाला फ्रॉड है तो उसने बात करना मुनासिब नहीं समझा। कॉल काटने के बाद वह फिर फोन लगाया और महिला दारोगा को सस्पेंड करने तक की धमकी देने लगा।

धमकी भरा यह कॉल 26 मई को नारदीगंज थाने की दारोगा अंशु प्रभा को आया था। फोन करने वाले फ्रॉड ने खुद को नवादा एसपी बता महिला एसआई को थानेदार बनाने की लालच देने लगा। यह सुनकर अंशु प्रभा को यह बात हजम नहीं हुई। उसे ऐसा लगा कि कोई सिरफिरा इस तरह की बातें कर रहा है। जब उन्होंने फोन काट दिया तब फिर से उसने कॉल किया और इस बार उसे सस्पेंड करने की धमकी देने लगा। जिसके बाद महिला दारोगा ने अगले दिन नारदीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। सर्विलांस की मदद से उसे पुलिस ने दबोच लिया।

गिरफ्तार किये गये फॉड की पहचान गोविन्दपुर थाना निवासी सिद्धेश्वर यादव के बेटे मनोज यादव के रूप में हुई है। यह इतना शातिर है कि यह पुलिस अधिकारी बनकर पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को कॉल करता था। नारदीगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को भी एसपी बनकर फोन किया था और थाने से जुड़ी बातें पूछने की कोशिश करता था। मनोज यादव ने पटना सिटी एसपी तक को कॉल कर चुका है। इसके खिलाफ पटना के गर्दनीबाग में भी मामला दर्ज है। साथ ही रोहतास, शिवहर, औरंगाबाद में भी कई मामले दर्ज है। फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है।

बालू लदा तीन ट्रैक्टर जब्त, 20 लीटर महुआ शराब के साथ दो गिरफ्तार

नवादा : जिले के नरहट, परनाडाबर व अकबरपुर पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर बालू लदा तीन ट्रैक्टर जप्त किया है। चालक फरार होने में सफल रहा।दूसरी ओर 20 लीटर महुआ शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चौकिया गांव के दो अलग अलग घरों की की गयी घेराबंदी व तलाशी में 20 लीटर महुआ शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

अकबरपुर पुलिस ने लोहसिंहना गांव में छापामारी कर चोरी का बालू लदा दो ट्रैक्टर जप्त किया। चालक फरार होने में सफल रहा। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है। नरहट थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बाजितपुर गांव में छापामारी कर चोरी का बालू लदा एक ट्रैक्टर जप्त किया है। चालक फरार होने में सफल रहा। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

गत वर्ष की अपेक्षा 05 हजार हेक्टेयर अधिक भूमि में धान आच्छादन का लक्ष्य

नवादा : गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष पांच हजार हेक्टेयर बढ़ा धान आच्छादन का रकवा, किसानोें को बेहतर मौसम की है उम्मीद पिछले साल सुखाड़ के चलते कम धान रोपनी हुई थी। इस साल बेहतर मौसम की उम्मीद है लिहाजा पिछले साल की भरपाई की उम्मीद है। इसको देखते हुए जिले में धान का रकवा बढ़ाया गया है।

पिछले साल की अपेक्षा लगभग 5000 अधिक धान की खेती का लक्ष्य रखा गया है। इस साल जिले में 84 हजार 366 हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य है और इसके लिए 8436 हेक्टेयर में बिचड़ा का आच्छादन होगा। जबकि पिछले साल जिले में 79 हजार 690 हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य रखा गया था। खराब मौसम के चलते सुखाड़ की स्थिति बनी और लगभग 48000 हेक्टेयर में धान की खेती हो पाई थी।

इस बार पिछले सीजन में हुए नुकसान की भरपाई की उम्मीद है। लिहाजा इस बार धान की खेती का रकबा बढ़ा दिया गया है। इस साल 79 हजार की बजाय 74 हजार 366 हेक्टेयर भूमि में धान की खेती करने का लक्ष्य रखा गया है। यानी पिछले साल के वनस्पत इस बार धान खेती का रकबा लगभग 5 हजार हेक्टेयर बढ़ गया है।

लक्ष्य का निर्धारण हो गया है लेकिन सब्सिडी के साथ बीज उपलब्धता के लिए किसान इंतजार कर रहे हैं। रकबा बढ़ा है और अगर सफल आच्छादन हो जाता है तो जाहिर है की धान के उत्पादन में भी बढ़ोतरी होगी। पिछले साल जिले में करीब 3 लाख एमटी धान का उत्पादन हुआ था। इस बार धान का उत्पादन 6 से 7 लाख एमटी तक जा सकता है।

बीच उपचार के बाद डालें बिचड़ा

कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक बताते हैं कि लम्बी अवधि में तैयार होने वाले धान की भेरायटी के लिए बिचड़ा डालने का यह अंतिम समय है। एक दो दिनों में इन धानों का बिचड़ा डाल देना चाहिए।

बिचड़ा डालने से पहले किसानों को सावधानी बरतने की जरूरत है। बिचड़ा डालने से पहले धान के बीच को 24 घंटे तक पानी में फुला लें तथा उसके बाद 12 घंटें तक छाया में सुखा लें। इसके बाद प्रति किलोग्राम धान के बिचड़े में 2 ग्राम बीज उपचार की दवा मिलाकर बीज का उपचार कर लें तथा बिचड़ा डालें। इससे बिचड़ा में रोग लगने की आशंका नहीं रहेगी।

800 क्विंटल बीज की डिमांड

बता दें कि जुलाई अगस्त महीने में होने वाले धान रोपने के लिए जिले का किसान अभी से ही खरीफ फसल की तैयारी में जुटे हैं। किसानों को प्रमाणिक और गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने के लिए सरकार से बीज डिमांड किया गया है।

जानकारी के अनुसार लगभग 800 क्विंटल बीज के लिए डिमांड गया है। दो साल पहले से ही बीजों की होम डिलीवरी शुरू की गई है। इसके लिए किसानों को आवेदन करते समय इसका ऑप्शन चुनना होगा। आवेदन में दुकान व होम डिलीवरी दोनों का विकल्प होगा। कृषि अधिकारी ने बताया कि हर जरूरतमंद किसानों तक उन्नत किस्म का बीज पहुंचाया जाएगा।

सब्सिडी वाली बीज आई नहीं, किसान निराश

हर साल सरकार अन्य प्रदेशों के साथ ही हाइब्रिड बीज पर भी अनुदान देती थी लेकिन इस बार अब तक ऐसा निर्देश नहीं मिला है। इससे जिले के किसानों में निराशा है। सरकार की ओर से किसानों के लिए बीज प्रत्यक्षण योजना, बीज ग्राम के साथ ही मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत किसानों को अनुदान दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री बीज विस्तार योजना के तहत हर राजस्व ग्राम के 6 किसानों को 90% अनुदान पर बीज उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा चयनित योजना में किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। योजना के तहत किसानों की आíथक समृद्धि को ध्यान में रखकर कार्य किया जाता है। किसान यथाशीघ्र आवेदन कर बीज प्राप्त कर सकते हैं।

बालू लदा ट्रैक्टर जप्त, एससी एसटी का फरार आरोपी गिरफ्तार

नवादा : जिले के कादिरगंज व अकबरपुर पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर छापामारी कर बालू लदा ट्रैक्टर व एससी एसटी का फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।कादिरगंज थानाध्यक्ष ने गुप्त सूचना के आधार पर सकरी नदी में छापामारी कर चोरी का बालू लदा ट्रैक्टर जप्त कर लिया। इस क्रम में पुलिस को आता देख चालक फरार होने में सफल रहा।

दूसरी ओर अकबरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर महिमा बिगहा गांव में छापामारी कर एससी एसटी ऐक्ट का फरार आरोपी मोचू यादव को गिरफ्तार कर लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क़ोरोना जांच के बाद गिरफ्तार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

नव नियुक्त अमीनों के प्रशिक्षण का शुभारंभ

नवादा : उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता सह अपर दंडाधिकारी की उपस्थिति में डीआरडीए सभाकक्ष में नवनियुक्त अमीनो का साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिले में कुल 34 में से 28 अमीन के द्वारा राजस्व कार्यालय में योगदान दिया है। नवनियुक्त अमीनो को जमीन की नापी ,सर्वे कार्य से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया ।इसके अलावे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा दिए गए दायित्वों को निर्माण करने के लिए टिप्स दिए गए।

प्रशांत अभिषेक अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, मोहम्मद जफर हसन डीसीएलआर रजौली ने भी विशेष प्रशिक्षण कई आवश्यक बातों से अवगत कराएं। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 1 सप्ताह तक चलेगा जिसमें अंचलाधिकारी, प्रशिक्षित अमीन एवं अधिकारियों के द्वारा दैनिक कार्य में आने वाली कठिनाइयों के बारे में विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा। सभी अमीनो को सख्त निर्देश दिया गया कि निष्पक्ष ढंग से कार्य करते हुए निष्पक्ष दिखना भी चाहिए। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा दिए गए और कर्तव्यों का पालन करने का निर्देश दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here