Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Swatva नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

07 अक्टूबर : नवादा की मुख्य ख़बरें

भूसा में छिपाकर ले जाया जा रहा 80 पेटी बियर व 20 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो गिरफ्तार

नवादा : जिले के बिहार-झारखंड सीमा पर गोविन्दपुर पुलिस ने बरतल्ला मोङ के पास छापामारी कर भूसा में छिपाकर ले जाये जा रहे भारी मात्रा में बियर व अंग्रेजी शराब बरामद किया है । इस क्रम में पिकअप वाहन को जब्त कर दो को गिरफ्तार किया है । शराब की बङी खेप झारखंड राज्य गिरीडीह जिला तीसरी से नालन्दा जिला के गिरियक ले जायी जा रही थी । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि रात्रि गश्त के क्रम में अनि रामप्रवेश राम की नजर झारखंड राज्य के बासोडीह की ओर से तेज रफ्तार से आ रही बगैर नम्बर पिकअप वाहन पर पङी। उन्होंने वाहन को रूकने का इशारा किया । वाहन पर भूसा देख संदेह हुआ तथा पुलिस कर्मियों ने जांच आरंभ की । जांच के क्रम में भूसा के अंदर छिपा कर रखे 80 पेटी केन बियर व 15 पेटी इम्पीरियल ब्लू तथा 05 पेटी आफिसर्स च्वायस अंग्रेजी शराब बरामद होते ही वाहन समेत शराब को जब्त कर सवार दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया ।

धंधेबाज की पहचान झारखंड राज्य गिरीडीह जिला मंझिला के रंधीर कुमार पिता चन्द्रिका प्रसाद व अभिषेक कुमार पिता उमेश प्रसाद के रूप में की गयी है । इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

आदेश का पालन नहीं करने पर 26 महिला शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक

नवादा : बिहार विधानसभा चुनाव प्रशिक्षण में देर से पहुंचने वाली 26 महिला शिक्षकों के वेतन पर भुगतान पर रोक लगाने का आदेश दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी के कार्यालय से जारी पत्र के मुताबिक इन शिक्षकों ने चुनावी प्रशिक्षण में देर से हिस्सा लिया था जिन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने पत्र में उनसे स्पष्टीकरण की मांग करते हुए इनके वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है।

जिले के विभिन्न प्रखंडों से आने वाले शिक्षकों में शोभा कुमारी ,प्रावि कृपाकुड़ा , रोह . बीबी मुसर्रत खातून , मवि बैरी , रोह . बेगम शहेदा , उमवि भट्टा , रोह . मंजू कुमारी , प्रावि रूस्तमपुर , रोह . अनिता कुमारी , प्रावि देवनाथ , रोह . मंजू कुमारी , प्रावि हिंदी बालक , रोह . लक्ष्मी कुमारी , प्रावि कुसुमातरी , सिरदला . निभा कुमारी , प्रावि रजम्भा , नवादा . माधुरी कुमारी , प्रावि चौकिया , सिरदला . माला कुमारी , प्रावि महुलीडीह , नवादा . माधुरी कुमारी , उमवि हमीरपुर बारा , रोह . शीला कुमारी , प्रावि झगड़ी बिगहा , सिरदला . पूनम कुमारी , नवप्रावि गोनावा , नवादा . नेताकुमारी , उमवि

हैवतपुर सियावती कुमारी , उमवि घोराही , रोह.चंपा कुमारी , उमवि घोराही , रोह.शारदा सहाय , उमवि गोनावां , नवादा . प्रियंका सिंह , मवि नेपरा , काशीचक . गीता शर्मा , प्रावि उर्दू शाह टोली , नवादा . माधवी कुमारी , प्रावि रेहड़ी , पकरीबरावा . कल्याणी सिन्हा , प्रावि फरकी पत्थर , कौआकोल.संगीता शर्मा , उमवि डीलाइंग्लिश , नवादा . प्रेमलता कुमारी , प्रावि जफरा , रोह . नीतू कुमारी , नवप्रावि आंबेदकर नगर , रोह . बच्ची कुमारी , उमवि भोरमवाग , कौआकोल . कुमारी किरण , प्रावि सुखनर , सिरदला आदि का वेतन रोक दिया गया है।

20 अपराधियों पर फिर लगा सीसीए,थानों में लगायेंगे हाजिरी

नवादा : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के अवसर पर जिले भर में विधि-व्यवस्था एवं शांति बहाल करने के लिए जिला दंडाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा आवश्यक कदम उठाये गए हैं। विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के अवसर पर शांति भंग करने के प्रयास करने वालों एवं व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ के द्वारा चिन्हित आरोपी को नोटिस करते हुए अपना पक्ष रखने हेतु सूचित किया गया है।

नोटिस तामिला होने के बावजूद आरोपी द्वारा अपना पक्ष रखने हेतु उपस्थित नहीं होने की स्थिति में बिहार अपराध नियंत्रणअधिनियम 1981 की धारा 03 के तहत निरूद्धादेष कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है। जिले भर के अपराधकर्मी पर सीसीए की कार्रवाई की गयी है।

नाम एवं पता इस प्रकार है :

(1) शुभम कुमार, पिता-दयानंद सिंह, सा0-रेवरा,थाना-काशीचक (शाहपुर), जिला-नवादा
(2) दीपक कुमार, पिता-रामदहीन सिंह, सा0-रेवरा, थाना-काशीचक (शाहपुर), जिला-नवादा
(3) शुभमकुमार, पिता-अजय सिंह, सा0-रेवरा, थाना-काशीचक (शाहपुर), जिला-नवादा
(4) धीरज कुमार, पिता-रूदल सिंह, सा0-रेवरा, थाना-काशीचक (शाहपुर),जिला-नवादा
(5) रामप्रवेश सिंह, पिता-भाषो सिंह, सा0-खखरी,थाना-काषीचक, जिला-नवादा

(6) रंजीत कुमार उर्फ कारू महतो,पिता-देवेन्द्र महतो, सा0-मधेपुर, थाना-काशीचक, जिला-नवादा

(7)त्रिपुरारी सिंह, पिता-सुनीती सिंह, सा0-नुरीचक, थाना-काशीचक, जिला-नवादा
(8) छोटु उर्फ विनय यादव, पिता-नारायण यादव, सा0-महकार, थाना-रोह,जिला-नवादा
(8) मो0 अनवर मियाँ, पिता-अब्दुल सत्तार, सा0-राजा, बिधा,थाना-रोह, जिला-नवादा
(9) सालो यादव, पिता-मिश्री यादव, सा0-महकार,थाना-रोह, जिला-नवादा
(10) गजाधर प्रसाद, पिता-उतिम महतो, सा0-राजाबिगहा, थाना-रोह, जिला-नवादा।
(11) निरज कुमार उर्फ कारू डॉन,पिता-स्व0 अरविन्द सिंह, साकिन-बगोदर, थाना-हिसुआ, जिला-नवादा

(12)सुबोध यादव, पिता-जगदीश यादव, सा0-खानपुर, थाना-हिसुआ, जिला-नवादा
(13) चंदन कुमार, पिता-गौरी शंकर पंडित, सा0-पॉचू सुढ़ी टोला,थाना-हिसुआ, जिला-नवादा
(14) नवल सिंह, पिता-स्व0 गया सिंह, सा0-अरियन,थाना-हिसुआ, जिला-नवादा

(15) राहुल कुमार, पिता-रामानंद सिंह,सा0-हदसा, थाना-हिसुआ, जिला-नवादा
(16) अरविंद कुमार उर्फ टुन्नी सिंह, पिता-नवल सिंह, सा0-अरियन, थाना-हिसुआ, जिला-नवादा
(17) निशु कुमार, पिता-सुबोध सिंह, सा0-मनवाँ, थाना-हिसुआ, जिला-नवादा

(18)प्रवीण कुमार उर्फ तनुज सिंह, पिता-स्व0 सरयू सिंह, थाना-हिसुआ, जिला-नवादा
(19) अष्विनी कुमार यादव, पिता-नरेश प्रसाद यादव, साकिन-सरतकिया,थाना-हिसुआ, जिला-नवादा
(20) सुबोध कुमार, पिता-नरेश सिंह, सा0-हदसा,थाना-हिसुआ, जिला-नवाद

सभी अपराधकर्मी को निर्देश दिया गया है कि वे संबंधित थानों में प्रतिदिन अपनी उपस्थिति दर्ज करायें ।

मतदान के पूर्व कराना होगा थर्मल स्कैनिंग

नवादा : निदेशक प्रमुख (रोग नियंत्रण लोक स्वास्थ्य पारा मेडिकल)स्वास्थ्य सेवाएं बिहार, पटना के द्वारा सिविल सर्जन-सह-जिला स्वास्थ्य नोडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि बिहार विधान सभा/विधान परिषद निर्वाचन 2020 के अन्तर्गत कोविड-19 से बचाव हेतु मतदान से पूर्व मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों/स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मतदाताओं को उनके शरीर के तापमान की जांचोपरान्त ही मतदान के लिए अनुमति देने हेतु दिशा निर्देश दिया है।

सर्वप्रथम मतदान केन्द्र में उपस्थित मतदाताओं को मतदान से पूर्व मतदान स्थल पर उपस्थित मतदान कर्मी/स्वास्थ्य कर्मी को मतदाताओं के शरीर का तापमान थर्मल गन से अनिवार्य रूप से जांचना होगा। यदि मतदाता के शरीर का तापमान मानक 100.4 एफ (30 डिग्री सेल्सिएस) से कम होगा तो उन्हें मतदान करने की अनुमति दी जायेगी। 100.4 एफ (30 डिग्री सेल्सिएस)से अधिक होने की स्थिति में संबंधित मतदाता को 15 मिनट तक विश्राम करने की सलाह दी जायेगी। तत्पश्चात् पुनः संबंधित मतदाता को शरीर का मानक तापमान100.4 एफ (30 डिग्री सेल्सिएस) से कम होने पर मतदान करने की अनुमति दी जायेगी।

यदि संबंधित मतदाता/मतदाताओं के शरीर का तापमान पुनः मानक तापमान से अधिक हो तब वैसे मतदाता/मतदाताओं को मतदान समाप्ति के एक घंटा पूर्व से मतदान कर सकेंगे। संबंधित सूचना के आधार पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा ने भी सिविल सर्जन डॉ0 विमल प्रसाद को निदेश देते हुए कहा कि सभी मतदान केन्द्रां पर प्रतिनियुक्त सभी मतदान कर्मी/स्वास्थ्यकर्मी उपर्युक्त दिशा निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करेंगे।

चुनाव कार्य में भाग न लेने के आवेदकों की मेडिकल जांच कल

नवादा : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के सफल संचालन हेतु पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट/पीठासीन पदाधिकारी/मतदान पदाधिकारी के रूप में कर्मियों की नियुक्ति की गयी है, उनमें से कई कर्मियों के द्वारा विकलांगता/गर्भावस्था/गंभीर बिमारी से ग्रसित होने के आधार पर निर्वाचन कार्य से मुक्त करने का अनुरोध पत्र समर्पित की जा रही है।

निर्वाचन कार्य हित में इन अनुरोध पत्रों का निष्पादन हेतु मेडिकल टीम का गठन करना नितान्त आवश्यक है। इस संदर्भ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा द्वारा निर्वाचन कार्यों से मुक्ति हेतु अनुरोध पत्र समर्पित करने वाले सभी पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट/पीठासीन पदाधिकारी/मतदान पदाधिकारी को आदेश दिया है कि वे दिनांक 08.10.2020 को 11ः00 बजे पूर्वा0 में लोक सुविधा केन्द्र, समाहरणालय, नवादा में स्वयं सभी साक्ष्यों के साथ मेडिकल टीम के समक्ष उपस्थित होना सुनिश्चित करें। यदि निर्धारित तिथि को संबंधित कर्मी अनुपस्थित रहते हैं तो उनके आवेदन पत्र को संचिकास्त समझा जायेगा।