पटना : बिहार में नीतीश कुमार भले ही खुद को छात्र हित की बात बोलने बाले मुख्यमंत्री मानते हो परंतु छात्र संगठन की एक पार्टी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नाराजगी नीतीश सरकार के खिलाफ बढ़ी हुई है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 2 दिन पहले ही ट्विटर पर नीतीश सरकार के खिलाफ गुस्सा जताते हुए विरोध में ट्रेंड करवाया था। इसके अब एबीवीपी सड़क पर उतर कर अपनी ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है।
नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पटना के कारगिल चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ उनके द्वारा नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और हाथों में प्ले कार्ड लेकर अपना गुस्सा जताया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि नीतीश सरकार युवाओं के हित में लगातार पिछले कई दिनों से कोई काम नहीं कर रही है। जिससे बिहार में रोजगार नहीं है और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है।
एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान बिहार के हजारों युवा बेरोजगार हो गए है।मजबूर होकर उनको घर लौटना पड़ा। अगर नीतीश सरकार युवाओं को बिहार में रोजगार देती तो हजारों युवाओं को बाहर पलायन नहीं करना पड़ता।