Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

अर्थ संस्कृति

धनतेरस पर पटना में जमकर हुई स्वर्णाभूषणों की खरीद

पटना : धनतेरस के दिन खरीदारी करना और भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा करना शुभ माना जाता है। राजधानी पटना में भी आज धनतेरस के दिन जमकर खरीदारी हो रही है। बोरिंग रोड में अलंकार ज्वैलर्स के यहां लोगों की भीड़ साफ इशारा कर रही थी कि आज का दिन उनके लिये खास है। अलंकार ज्वेलर्स के मैनेजर लक्ष्मण ने बताया कि पिछले तीन चार दिनों से रोज़ 5000 से भी ज्यादा लोग हमारे दुकान में आ रहे हैं। आज के दिन तो उम्मीद है कि यह संख्या दुगुनी हो सकती है क्योंकि धनतेरस होने की वजह से देर रात तक खरीददारी होने की संभावना है।

सोना खरीदने में है ज्यादा दिलचस्पी

महिला खरीददार मीनाक्षी देवी ने बताया कि मैंने 20-20 ग्राम के दो सोने के सिक्के लिए हैं और गले के लिए सोने का चैन खरीदी हूं। मैं तो हर धनतेरस पर एक सोने का सिक्का खरीदती हूं। एक अन्य खरीदार नीता ने बताया कि खरीदारी आपकी जेब पर निर्भर करता है। हर आदमी अपने पॉकेट के हिसाब से खरीदारी करता है। बोरिंग रोड के एक व्यापारी ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हमारे यहां भी धनतेरस पर सोना ख़रीदना ज्यादा पसंद किया जाता है। दरअसल सोने के माध्यम से आप एक सुरक्षित निवेश करते हैं। एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि मीडिया में धनतेरस का इतना प्रचार प्रसार कर दिया गया है कि लोग इसके धार्मिक महत्व को न जानते हुए भी खरीदारी करने चले आ रहे हैं। ज्यादातर लोग एक दूसरे को देखकर बाजार में आये हुए हैं। वहीं जय अलंकार के मैनेजर गणेश ने बताया कि धनतेरस का दिन शुभ माना जाता है और आज लोग सोना, चांदी, पीतल, स्टील और कपड़े खरीदते हैं और पूजा करते हैं। आज के दिन सोना खरीदने पर बहुत सारे ऑफर्स होते हैं जैसे आज यदि आप सोना खरीदते हैं तो मेकिंग चार्ज नहीं लगता है।रूप अलंकार के मैनेजर ने वताया कि स्त्री और पुरूष दोनों खरीदारी कर रहे हैं। सबकी अपनी—अपनी जरूरत और रुचि के हिसाब से।
मानस दुबे