पुलिसिया दमन के खिलाफ राजद ने फूंका सीएम का पुतला

0

बाढ़ : नए पुलिस बिल को लेकर बिहार विधान मंडल में सरकार और विपक्ष पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। जहां एक और सरकार के तरफ से कहा जा रहा है कि नया पुलिस बिल लोगों का कष्ट बढ़ाने वाला नहीं बल्कि लोगों की रक्षा करने वाला है तो वहीं विपक्ष द्वारा कहा जा रहा है कि इस बिल को पारित करवाने को लेकर जिस तरह से कल पुलिस विधायकों के साथ गुंडागर्दी कर रही थी पारित होने के बाद वह जनता के साथ भी कर सकती है। वहीं इस बीच राजधानी पटना से सटे बाढ़ में राजद कार्यकर्तों द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया।

बाढ़ अनुमंडल के कचहरी चौक पर पुलिसिया जुर्म के खिलाफ राजद कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। युवा राजद द्वारा बीते दिन किये गये राजभवन मार्च के दौरान पुलिस द्वारा किये गये बेरहमी से पिटाई के साथ ही कल विधानसभा में राजद विधायकों के साथ पुलिस द्वारा की गयी पिटाई को लेकर बाढ़ के राजद कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया।

swatva

इस दौरान पार्टी के जिला प्रवक्ता मिथिलेश कुमार यादव उर्फ मिथ्ये भैया,राम नरेश प्रसाद राय,जितेंद्र कुमार यादव उर्फ जित्तू भैया,मोहन सिंह,परशुराम प्रसाद,उपेंद्र पासवान,शेखर यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here