पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां चुनावी मोड में आ चुकी है। इसी कड़ी में 2000 से 2005 तक बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री रहे हिमराज सिंह, जो कभी लालू व नीतीश के करीबी हुआ करते थे, ने बुधवार को अपने समर्थकों के साथ नई पार्टी ‘ बिहार लेबर पार्टी ‘ बना ली। उन्होंने बिहार विधानसभा के लिए 51 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया तथा 8 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम की भी घोषणा कर दी।
पूर्व मंत्री ने नई पार्टी की घोषणा पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी 32 सूत्री घोषणा पत्र बनाकर जनता के बीच जाएगी तथा चुनाव लड़ेगी। आफताब आलम को बिहार लेबर पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। जिन 8 उम्मीदवारों के नाम जारी किये हैं उसमें से कटिहार जिले के कदवा विधानसभा से पार्टी के संस्थापक हिमराज सिंह चुनाव लड़ेंगे। प्राणपुर से प्रदेश अध्यक्ष आफताब आलम, बलरामपुर से दिलीप राय, कटिहार से पूनम अग्रवाल, बरारी से वकील वस्ती शेरशाहवादी, पूर्णिया से अजय मित्रा, किशनगंज से नियमातुल्ला शेरशाहवादी और गया के वजीरगंज से तपन राणा उम्मीदवार होंगे।