Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ राजपाट

कृषि बिल के विरोध में राजद करेगी राज्यभर में आंदोलन : महेश प्रसाद सिंह

बाढ़ : राजद जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में किसान नेता चौधरी चरण सिंह की 119 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर राजद जिलाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा पारित किये गये कृषि बिल को काला कानून बताते हुये कहा कि कृषि बिल के विरोध में पूरे प्रदेश का दौरा कर राज्य के किसानों को आंदोलन के लिये जागरूक करेंगे।

महेश प्रसाद सिंह के अलावे जिला महासचिव महेश यादव, जिला प्रवक्ता मिथिलेश यादव, आपदा प्रबंधन जिलाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष कृष्णदेव पंडित, बेलछी प्रखण्ड अध्यक्ष रामकिशोर प्रसाद, वरीय नेता सुरेंद्र प्रसाद यादव, सौरभ कुमार, ईश्वर पासवान, दयानन्द प्रसाद, शहनवाजअली, अर्जुन दास, चंद्रिका पासवान, नगीना पासवान, सच्चिदानन्द यादव सहित दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में किसान आंदोलन चलाने का संकल्प लिया।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट