Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Trending स्वास्थ्य

*राज्य में कोरोना का कहर जारी, दिनभर में मिले 250 नए मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 5948*

बिहार में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आज यानी गुरुवार को दिनभर में 250 नए मरीज मिले हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 5948 हो गई है। वहीं अबतक 35 संक्रमित मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है। अब तक कोरोना महामारी से 2950 लोग ठीक हुए हैं।

आज मिले कोरोना मरीज ज्यादातर मुंगेर, सारण, औरंगाबाद, गोपालगंज, दरभंगा, भागलपुर, सिवान, नवादा और खगड़िया से सम्बंधित हैं। आपको बता दें कि राजधानी पटना समेत पूरे जिले में अभी भी 38 कंटेंटमेंट जोन है। इनमें पटना सदर में 19, पटना सिटी में 10, दानापुर में आठ और मसौढ़ी प्रखंड में एक प्रतिबंधित क्षेत्र है।

दूसरी तरफ अगर देश की बात की जाए तो देश में कोरोना के 2 लाख 86 हजार 579 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं और 8,102 लोगों की जान गई है। इस बीच देश में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या सक्रिय मामलों से ज्यादा हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय आंकड़ों के मुताबिक अब तक 1.41 लाख मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 1.37 लाख है। इस तरह देश में कोरोना वायरस की रिकवरी दर लगभग 49.21% है। भारत, दुनिया में कोरोना वायरस से पांचवां सबसे ज्यादा प्रभावित देश हैं।