Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बक्सर स्वास्थ्य

बक्सर में ऑक्सीजन बैंक का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे चौबे

बक्सर : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे गुरुवार को बक्सर संसदीय क्षेत्र के लिए ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ करेंगे। इसे निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। इसका उद्घाटन दोपहर 2 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री चौबे वर्चुअल माध्यम से दिल्ली से करेंगे। इसका संचालन श्री राम जन्मभूमि न्यास एवं सेवा भारती द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।

ऑक्सीजन बैंक खुलने से बक्सर तथा अन्य नजदीकी क्षेत्रों के लोगों को इससे फायदा होगा। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की उपयोगिता बढ़ गई है। बिहार के कई क्षेत्रों में कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की कोई कमी ना आए इसलिए चौबे अपने निजी प्रयासों से ऑक्सीजन बैंक शुरू करवा रहे हैं।