Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Trending स्वास्थ्य

128 नए मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव, राज्य का आकंड़ा पहुंचा 5583

 

बिहार में बुधवार को कोविड- 19 की पहली जांच रिपोर्ट आई जिसमें कोरोना के 128 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसके बाद कोरोना से संक्रमितों की संख्या अब 5583 हो गई है। वहीं इस बिमारी से मरने वालों की संख्या 34 हो गई है। हालांकि राहत की बात यह है की राज्‍य में 51.64 फीसद मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।

गौरतलब है की बिहार की आबादी में बीमारियों से लड़ने की क्षमता ज्यादा है। पिछले 8 दिनों में बिहार में औसतन 127 संक्रमित मरीज प्रतिदिन स्वस्थ होकर अपने घर लौट रहे हैं। गत 1 जून को 221 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए थे, जबकि 8 जून को 137 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। इस तरह 1 जून से 8 जून के बीच कुल 1022 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए।

वहीं दूसरी तरफ देश की बात की जाए तो पिछले 24 घंटों में वायरस से 279 लोगों की मौत हुईं हैं और 9985 नए केस दर्ज किए गए हैं। देश में लगातार सातवीं बार 10 हजार करीब कोरोना संक्रमतों की संख्या बढ़ी है। बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 2 लाख 76 हजार 583 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 7745 की मौत हो चुकी है, जबकि एक लाख 33 हजार लोग ठीक भी हुए हैं।