गया : गया में 1 से 14 फरवरी के बीच सेना भर्ती रैली होगी। यह गया और आसपास के जिलों के युवाओं के लिए रोजगार पाने का एक बेहतरीन मौका है। आर्मी भर्ती रैली की तैयारी को लेकर आज जिलाधिकारी ने एक बैठक की जिसमें उन्होंने बताया कि आर्मी भर्ती रैली 1 फरवरी 2019 से प्रारंभ होगी और 14 फरवरी तक चलेगी। उन्होंने बताया कि आर्मी भर्ती रैली बीएमपी बोधगया के कैंप में आयोजित होगी। इसमें बिहार के 11 जिलों से अभ्यार्थी शिरकत करेंगे! उन्होंने बताया कि 1 फरवरी से 14 फरवरी तक गया में कैंडिडेट की काफी भीड़ होगी जिसका मैनेजमेंट करना अति आवश्यक है। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बल प्रतिनियुक्त किया जाए। आर्मी भर्ती का आवेदन 31 दिसंबर 2018 तक ऑनलाइन माध्यम से लिया जा रहा है। अब तक कुल 16000 आवेदन ऑनलाइन आ चुके हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए jointindianarmy.nic.in की वेबसाइट पर लॉगिन करके अपना आवेदन भर सकते हैं।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity