नवादा : बिहार में नवादा के अकबरपुर प्रखंड में पचरूखी पंचायत स्थित नदी किनारे का मैदान जिसे ढाब के नाम से जाना जाता है, युवाओ के लिए वरदान की तरह है। उक्त मैदान पर नित्य दिन दर्जनों युवा सिपाही भर्ती हेतु तो कुछ अपने फिटनेस को बरकरार रखने हेतु दौड़ने और व्यायाम करने सुबह—शाम आते हैं।
इस मैदान में पानी की भारी कीलत है। पर नेताओं की नज़र यहां नहीं पड़ती है। कई बार युवाओं ने नेताओं से इसकी मांग भी की पर इस ओर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया ।इससे यहां के युवाओं मे काफी रोष है।
बताते चलें कि इस मैदान की बदौलत कई युवा फौज और पुलिस की नौकरियों मे तैनात हैं। वे नौकरी शुदा लोग इस मैदान को भगवान का वरदान समझते हैं। इस मैदान मे कई गांवों के लोग रोज़ सुबह—शाम प्रैक्टिस करने आते हैं और अकबरपुर के लोग भी अपना स्वास्थ्य ठीक रखने हेतु टहलने भी आते हैं।
इस मैदान में एक चापकल भी नहीं है। अकबरपुर मे तो कई ऐसी जगहों पर चपाकल दिया गया है जिसे लोग घेरा डाल अपने घरों में इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन इन युवाओं की परेशानी की तरफ किसी का ध्यान नहीं है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity