गया : युवा जदयू प्रदेश अध्यक्ष सह टिकारी विधायक अभय कुशवाहा ने वर्चुअल सम्मलेन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नीतीश सरकार द्वारा युवाओं व किसानों के लिए किए गए विकासात्मक कार्यो को गिनाया। उन्होंने युवाओं, छात्रों व किसानों को रोज़गार दिलाने के लिए दिए जा रहे प्रशिक्षण की भी चर्चा की।
श्री कुशवाहा आज बुधवार को कैमूर जिले के भभुआ, रोहतास जिले के करगहर एवं नौखा, बक्सर जिले के ब्रह्मपुर, अरवल जिले के कुर्था, औरंगाबाद जिले के ओबरा, भोजपुर जिले के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ जदयू वर्चुअल सम्मेलन में बूथ अध्यक्ष, सचिव, पंचायत अध्यक्ष को संबोधित करते हुए साईकल योजना के अंतर्गत वर्ष 2007 से अभी तक 3,09,96,674 छात्र छात्राओं को इस योजना के तहत साईकल दिए जाने की बात कही, आगे उन्होंने बताया की इस योजना से बच्चों में शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कृषि के क्षेत्रो में अनेको कार्य किए है। बिहार में कृषि कार्य के लिये बिजली विभाग में अलग फिटर बैठाया जा रहा है जिसे हर खेत को सिंचाई के पानी मिलेगा।
कृषि क्षेत्र में भी कौशल विकास मिशन के तहत युवाओं के लिए अनेको प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिससे युवा, युवती एवं किसान प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बन रहे है।
कृषि विश्वविद्यालय सबौर से कौशल विकास योजाना के तहत चौदह हजार युवा, पांच हजार युवतियो एवं एक लाख से अधिक किसान भाइयों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है। कृषि के क्षेत्र में मधुमखी पालन, गौ पालन, मछली पालन, भेड़-बकरी पालन, नर्सरी इत्यादी को प्रशिक्षित कर अनुदान देकर लोन दिया जा रहा है, जिसको लेकर बिहार के हजारों युवाओ, युवतियों एवं किसानों भाइयों ने लेकर अपने अपने परिवारों को जीविका चलाकर सुख शान्ति से परिवार का निर्वहन कर रहे है।