युवा आयोग का गठन होना चाहिए : हिमांशु पटेल

0

पटना : स्वामी विवेकानंद की जयंती (अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस) पर युवा आयोग के गठन की मांग और बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ युवा लोक समता बिहार प्रदेश द्वारा पटना के गर्दनीबाग में धरना दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए युवा लोक समता के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार से युवा लोक समता की लगातार यह मांग रही है कि इतनी बड़ी युवाओं की आबादी के लिए युवा आयोग का गठन जल्द से जल्द होना चाहिए।

युवा लोक समता के मुख्य प्रवक्ता आशुतोष झा ने कहा कि बिहार में युवाओं को रोजगार के नाम पर लागातार ठगा जा रहा है। पहले उन्हें संविदा पर बहाल किया और यह अश्वासन दिया कि उनकी नौकरी को परमानेंट कर दिया जाएगा। लेकिन, बाद में ऐसा नहीं हुआ। बियाडा में घोटाला हो या अनुबंध पर नौकरी के नाम पर धांधली, बिहार की छवि को राष्ट्रीय पटल पर धूमिल कर दिया गया है। जब तक युवा आयोग का गठन नहीं होगा और युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था नहीं होगी तब तक युवा रालोसपा संघर्ष करती रहेगी।

swatva

इस धरना कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद भूदेव चौधरी, मुख्य प्रवक्ता अभिषेक झा, रविश अन्ना, सौरभ सागर, प्रवक्ता भोला शर्मा, बबन यादव, संजय मेहता, बी-सी-पटेल, अंगद कुशवाहा, सोनु कुशवाहा, भरत मुखिया, मोहन यादव, देव व्रत कुशवाहा,दीपक कुमार, कृष्णा जी, रंजीत कामत आदि नेता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here