सेना में अब 4 साल के लिए भर्ती होंगे युवा, 30/40 हजार वेतन और ये सब …
नयी दिल्ली : भारतीय सेना में 4 साल के लिए सैनिकों की भर्ती वाली ‘अग्निपथ’ स्कीम का आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ऐलान कर दिया। इसमें युवाओं को सेना में बतौर ‘अग्निवीर’ काम करने का अवसर मिलेगा। युवाओं को रोजगार के हिसाब से यह बेहद कारगर स्कीम है क्योंकि इसमें न केवल उन्हें अच्छा मासिक और पैकेज मिलेगा बल्कि 4 साल बाद यहां के अनुभव के आधार पर उन्हें अन्य सेवाओं में नौकरी देने में प्राथमिकता भी दी जाएगी।
इन सुविधाओं के हकदार होंगे
जानकारी के अनुसार अग्निवीरों को पहले साल 30 हजार मासिक के साथ पौने पांच लाख सालाना का पैकेज मिलेगा। जबकि चौथे साल तक उनकी सैलरी 40 हजार मासिक के साथ करीब 6.90 लाख सालाना पैकेज की हो जाएगी। इसके अलावा उन्हें EPF और PPF की सहूलियत भी हासिल होगी। सेवा काल पूर्ण होने के वक्त उन्हें अच्छी रकम दी जाएगी। इस स्कीम का मकसद भारतीय सेनाओं की युवा शक्ति को बढ़ाना है। इससे फिटनेस का लेवल और बेहतर हो सकेगा।
अग्निवीर बनने के लिए योग्यता
इस स्कीम के तहत ऐसे युवाओं को लिया जाएगा जिनकी उम्र 17 से 21 वर्ष के बीच हो। चयन की पूरी प्रक्रिया सेना द्वारा तय मानकों के आधार पर होगी और 6 माह की ट्रेनिंग के बाद युवा सेना में सक्रिय रूप से शामिल हो जायेंगे। यदि अग्निवीर सेवा के दौरान सर्वोच्च बलिदान देता है तो उसके परिवार को करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। इसके अलावा दिव्यांग होने की स्थिति में 48 लाख रुपये की राहत राशि प्रदान की जाएगी।