Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट सारण

यह कैसी बिहार पुलिस! बाइक समेत जलता रहा युवक और भाग खड़े हुए

पटना/छपरा : छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर पुलिस की एक बस ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया जिसमें तीनों की मौत हो गई। यह पुलिस बस केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सिताबदियारा कार्यक्रम से लौट रही थी। बस ने जब इन युवकों की बाइक को रौंदा तब उसकी टंकी में ब्लास्ट हो गया जिससे बाइक में आग लग गई और एक बाइक सवार जिंदा जल गया। हद तो यह कि युवक बाइक के साथ जिंदा जलता रहा और बिहार की बहादुर पुलिस बस से उतरकर वहां से भाग खड़ी हुई।

पुलिस बस का फटा ईंधन टैंक, बाइक में लगी आग

जानकारी के अनुसार हादसा छपरा—सिवान मुख्य मार्ग पर देवरिया गांव के पास उस समय हुआ जब बाइक सवार तीन लोग पुलिसकर्मियों को ले जा रही बस की चपेट में आ गए।बाइक सवारों में से एक युवक बस के नीचे फंस गया और 100 गज दूर तक बस के साथ घिसट गया। इसके बाद बस का ईंधन टैंक फट गया, जिससे बाइक में आग लग गई और युवक जिंदा जलने लगा। लेकिन बिहार पुलिस के जवानों में से कोई उसे बचाने या आग बुझाने के लिए आगे नहीं आया। उल्टे सभी पुलिसकर्मी तेजी से बस से उतरकर भाग खड़े हुए।

सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा तब सच आया सामने

यह सारा हादसा वहीं एक घर में लगे कैमरे में कैद हो गया। मृत तीनों युवक कोपा थाना क्षेत्र के पोखर भिंडा गांव निवासी बताए जा रहे हैं। मृतकों में एक युवक की पहचान सत्यनारायण मांझी के पुत्र बाबूलाल मांझी, सुखलाल मांझी के पुत्र कुंदन मांझी एवं तीसरे युवक की पहचान पोखरभिंडा निवासी देवनाथ मांझी के दामाद के रूप में हुई है।