हैदराबाद जीत से उत्साहित हैं छोटे मोदी, एआईएमआईएम को ऐसे लगाई लताड़
पटना : ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव का परिणाम आ चुका है। पहले स्थान पर सत्तारूढ़ दल तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) है। वहीं ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएमतीसरे स्थान पर है। तेलंगाना राष्ट्र समिति को 55 सीटें, भाजपा को 48, एआईएमआईएम को 44 तथा अन्य को दो सीटें मिली है।
4 सीट से 48 सीटें जीतने के बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम के चुनाव में भाजपा की शानदार सफलता से देश की साइबर सिटी में धार्मिक कट्टरता, अलगाववाद और निजामियत को बढावा देने वाले ओवैसी की राजनीति पर लगाम लगेगी।
बिहार की पांच विधानसभा सीट जीतने के बाद जिस एआइएमआइएम का दुस्साहस इतना बढ गया था कि उसके एक विधायक को हिंदुस्तान के नाम पर आपत्ति हो रही थी, उसे उसके गढ में चुनौती देने का साहस केवल भाजपा दिखा सकी। हैदराबाद विजय से तेलंगाना सहित कई दक्षिणी राज्यों में पार्टी का जनाधार बढेगा। इसके लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई।
सुशील कुमार मोदी ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों के लिए लाभकारी नये कृषि कानून का विरोध करने से पहले राजद को बताना चाहिए कि उन्होंने अपने 15 ,साल में किसानों के लिए क्या किया? जिनके राज में किसान नक्सली हिंसा और लूटपाट के चलते खेती नहीं कर पाते थे, उन्हें पलायन करना पडा था, वे गांधी जी की प्रतिमा के सामने किस मुँह से धरना देने चले गए? एमसीसी को संरक्षण देने और माओवाद से हाथ मिलाने वाले गांधीवाद को धोखा देना चाहते हैंं।