Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

Liquor Ban बताने पर भी फ्लाइट में नहींं माने युवक, पटना पुलिस ने दबोचा

पटना : दिल्ली-पटना इंडिगो फ्लाइट में सवार तीन युवकों ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। उनको बिहार में लिकर बैन समझाने की कोशिश कर रही एयर होस्टेस और कैप्टन के साथ भी तीनों युवकों ने बदसलूकी की। इसके बाद पटना हवाई अड्डे पर विमान लैंड होने के बाद इनमें से दो युवकों को पहले सीआईएसएफ ने पकड़ लिया और फिर वहां पहुंची पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

हाजीपुर के युवकों ने क्रू मेंबर्स से की बदतमीजी

जानकारी के अनुससार दोनों युवक हाजीपुर के रहने वाले हैं। एक्साइज एक्ट 377 के तहत दोनों युवकों को अरेस्ट किया गया है। बिहार में शराबबंदी के बावजूद दोनों फ्लाइट में शराब पीकर सवार हुए थे। हंगामा करने से रोकने पर नशे में धुत युवकों ने अपनी राजनीतिक पहुंच का रौब दिखाते हुए क्रू मेंबर्स से बदतमीजी भी की। उनके हंगामे से परेशान कई और पैसेंजर्स ने भी पायलट से उनको काबू में करने के लिए कहा था।

पायलट ने एटीसी को दी सूचना, जाल बिछाया

इंडिगो फ्लाइट 6E-6383 के पायलट ने बताया कि तीनों युवकों ने प्लेन में बैठते ही हंगामा करना शुरू कर दिया था। समझाने की कोशिश करने पर वह क्रू मेंबर्स से भी उलझ गए। फ्लाइट के पटना पहुंचने पर इंडिगो की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई। इससे पहले उड़ान के दौरान ही पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को इसकी सूचना देते हुए बता दिया था कि दो युवक फ्लाइट में शराब लेकर सवार हुए हैं।