आपके पास Yogi लेकिन हमारे यहां भोगी CM, राज ठाकरे ने उद्धव की ले ली मौज

0

नयी दिल्ली/मुंबई : मस्जिदों में लाउडस्पीकर से अजान देने पर चेतावनी देकर मौजूदा देशव्यापी अजान/हनुमान चालीसा विवाद की शुरुआत करने वाले मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मंदिरों और मस्जिदों से लाउडस्पीकर उतारने का आदेश देने और उसे सफलतापूर्वक लागू करवाने वाले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की जमकर प्रशंसा की है। योगी बाबा की तारीफ के साथ ही उन्होंने लगे हाथ महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे पर जबर्दस्त हमला भी किया। यहां तक कि राज ने उद्धव को भोगी सीएम भी कह दिया।

ट्विटर पर खुलेआम किया ऐलान

आज अपने ट्विटर हैंडल से मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने ट्वीट किया कि —धार्मिक स्थलों, खासकर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर मैं योगी सरकार को पूरे दिल से बधाई देता हूं। दुर्भाग्य से महाराष्ट्र में कोई ‘योगी’ नहीं है। हमारे पास भोगी हैं। मैं ईश्वर से उन्हें सद्—बुद्धि देने की प्रार्थना करता हूं।

swatva

योगी आदित्यनाथ से उद्धव की तुलना

जानकारी हो कि महाराष्ट्र में राज ठाकरे द्वारा मस्जिदों में लाउडस्पीकर से अजान देने पर हनुमान चालीसा पाठ शुरू करने की चेतावनी के बाद इस विवाद की शुरुआत हुई जो शीघ्र ही पूरे देश में फैल गई। राज ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को कहा था। इस मामले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर उतारने का आदेश देते हुए कहा कि यदि कहीं लाउडस्पीकर बज भी रहा है तो उसकी आवाज परिसर से बाहर नहीं आनी चाहिए। नतीजा यह निकला कि यूपी में तीन दिन के भीतर ही करीब 11 हजार लाउडस्पीकर मस्जिदों और मंदिरों से उतार लिये गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here