योजनाओं में शत—प्रतिशत उपलब्धि पर गया जिला पुरस्कृत
गया : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने गया जिले को ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत योजनाओं में शत—प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया है। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में मंगलवार को गया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह को भारत सरकार के केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री रामकृपाल यादव, केन्द्रीय मंत्री पंचायत राज्य श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया। मंत्री रामकृपाल यादव ने गया डीएम को प्रमाण पत्र देकर कहा कि देश के अन्य जिले भी यदि इनका अनुकरण करें तो विकास का सपना सहज ही पूरा हो जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय ग्रामीण विकास विभाग के सचिव भी उपस्थित थे। उन्होंने ग्राम स्वराज योजना के अंतर्गत गया जिला के चयनित ग्रामों में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में शत-प्रतिशत एवं उससे भी अधिक उपलब्धि प्राप्त करने के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। इसके तहत कल गया के मगध प्रमंडल सभागार में समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई थी जिसमें भारत सरकार के केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री राम कृपाल यादव जी और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। इन योजनाओं की सफलता में जहां एक ओर जिलाधिकारी का कुशल नेतृत्व प्रशंसनीय रहा जिसे आनेवाले दिनों में याद किया जाता रहेगा।