Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured उत्तर प्रदेश बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

VIP पर योगी की सख्ती, फूलन देवी की प्रतिमा और शहादत दिवस पर रोक

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार सरकार के मंत्री और वीआईपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी वाराणसी दौर पर पहुंचने वाले हैं। वहीं इस बीच वीआईपी उत्तर प्रदेश में पूर्व सांसद फूलन देवी का शहादत दिवस मना रही है। इसको लेकर पार्टी के कई नेता वाराणसी पहुंच चुके थे। लेकिन इसको लेकर यूपी की सरकार ने उन पर सख्ती दिखाई है।

मुकेश सहनी की वीआईपी को शहादत दिवस मनाने और फूलन देवी की प्रतिमा लगाने की इजाजत नहीं दी गई है। वहीं बनारस के जिस होटल में मुकेश सहनी की पार्टी के नेता ठहरे हुए हैं, वहीं पर उन्हें नजरबंद कर दिया गया है। कैंटोंमेंट स्थित होटल के बाहर बड़ी तादाद में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। पुलिस के अधिकारियों ने वीआईपी के नेताओं को स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि उन्हें फूलन देवी की प्रतिमा लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

वहीं इस घटना को लेकर वीआईपी प्रवक्ता ने कहा है कि एक तो प्रशासन ने उन्हें शहादत दिवस मनाने की इजाजत नहीं थी और दूसरे अब होटल में ही वीआईपी के नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है। हालांकि थोड़ी देर में बिहार सरकार के मंत्री और वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी भी बनारस पहुंचने वाले हैं। लेकिन उसके पहले यूपी पुलिस की कार्रवाई के बाद वीआईपी के नेताओं ने योगी सरकार की इस कार्यवाही पर आपत्ति जताई है।