कानपुर दंगाइयों का ‘Yogi ट्रीटमेंट’ शुरू, दबोचा गया PFI कनेक्शन वाला जफर हयात
नयी दिल्ली/लखनऊ : कानपुर के दंगाइयों पर ‘योगी ट्रीटमेंट’ शुरू हो गया है। पुलिस ने आज कानपुर हिंसा के मुख्य आरोपी जफर हयात हाशमी को दबोच लिया। वह पुलिस से बचता भाग रहा था। उसपर दंगा भड़काने और हिंसा फैलाने का आरोप है। वह पहले भी CAA और NRC विवाद के बीच भड़की हिंसा में शामिल रहा है। पुलिस ने कानपुर में जुमे की नमाज के बाद और पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के बीच हुई हिंसा में अब तक 36 गिरफ्तारियां और तीन एफआईआर दर्ज की हैं।
सीसीटीवी, जुर्माना, बुलडोजर हुए एक्टिव
जानकारी मिली है कि बवाल से पहले कानपुर शहर में कुछ पोस्टर लगाए गए थे जिनमें लोगों से दुकानें बंद कर एकजुट होने को कहा गया था। ये पोस्टर लगवाने के पीछे जफर हयात का दिमाग ही काम कर रहा था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही और शक है कि उसके तार अतिवादी संगठन PFI से जुड़े हैं। इसके अलावा शहर भर में लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। जो कोई भी सीसीटीवी में दंगा करता दिख रहा पुलिस उसके खिलाफ जुर्माना और बुलडोजर की कार्रवाई कर रही है।
मुख्यमंत्री योगी ने दिये सख्त निर्देश
उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि जो कोई भी अमन-चैन खराब करे उसके खिलाफ सख्ती से निपटा जाए। योगी ने जोर देकर कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सड़कों पर धार्मिक गतिविधियां न आयोजित हों। अब तक 500 लोगों हिंसा का आरोपी बनाया गया है।
विदित हो कि कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा में पुलिस कर्मियों सहित कम से कम 40 लोग घायल हो गए थे और सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान हुआ था।