Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

यह कोरोना वाला एलईडी युग है, थाली और लालटेन से नहीं चलेगा काम : अमित शाह

पटना : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज अपनी पहली वर्चुअल रैली के जरिये बिहार में भाजपा के चुनावी कैंपेन का आगाज किया। ‘बिहार जनसंवाद’ को संबोधित करते हुए उन्होंने राजद और कांग्रेस के नकारात्मक रवैये की तीखी आलोचना की, वहीं कोरोना आपदा में केंद्र की मोदी सरकार के कार्यों को भी सामने रखा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बोलते हुए अमित शाह ने जहां लोकतंत्र की रक्षा में बिहार के लोगों के योगदान को याद किया, वहीं कोरोना काल में राजद के थाली पीटने पर यह कहकर तंज कसा कि वे आज भी ‘लालटेन युग’ में ही रहना चाहते हैं।

 कोरोना युग में लालटेन नहीं, एलईडी से चलेगा काम

अमित शाह ने कहा कि जब केंद्र में भाजपा की और बिहार में एनडीए की सरकार आई थी तब यह देखा गया कि आजादी के 60 साल के बाद भी लोगों के घर लाइट नहीं थी। लालटेन जलानी पड़ती थी। लेकिन अब लालटेन का जमाना गया और एलईडी का समय आ गया है। इसके साथ ही उन्होंने राजद पर तंज कसते हुए कहा कि आज जब मैं वर्चुअल रैली के माध्यम से आपसे संवाद कर रहा हूं तब कुछ लोगों ने अभी थाली बजाकर इस रैली का स्वागत किया है। मुझे अच्छा लगा कि देर-सवेर पीएम मोदी की अपील को उन्होंने माना। ये राजनीतिक दल के गुणगान गाने की रैली नहीं है। ये रैली जनता को कोरोना के खिलाफ जंग में जोड़ने और उनके हौसले बुलंद करने के लिए है।

कांग्रेस के आपातकाल वाले कलंक को बिहार ने धोया

अपने संबोधन के दौरान श्री शाह ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए जहां बिहार के लोगों के योगदान को याद किया वहीं आपातकाल लगाने वाली कांग्रेस की करतूतों पर भी हमला बोला। अमित शाह ने कहा कि एक तरफ जहां आजादी के बाद जब कांग्रेस पार्टी की नेता इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाकर लोकतंत्र का गला घोटने का प्रयास किया तब बिहार की जनता ने ही जेपी आंदोलन करके फिर से एक बार लोकतंत्र को स्थापित करने का काम किया।

कोरोना काल में वर्चुअल रैली का भी मजाक उड़ते हैं

शाह ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार गरीबों की सरकार है। बिहार की धरती ने ही पहली बार दुनिया को लोकतंत्र का अनुभव कराया। यहीं महान मगध साम्राज्य की नींव डाली गई। इस भूमि ने हमेशा भारत का नेतृत्व किया है। भाजपा लोकतंत्र में विश्वास रखती है। लेकिन कुछ लोग तो कोरोना आपदा में वर्चुअल रैली की मजबूरी का भी मजाक उड़ाते हैं। उन्हें शायद नहीं पता कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने किसी भी तरह के जुटान पर पाबंदी लगाई है। लिहाजा अब चुनाव प्रचार जैसे काम भी वर्चुअल ही किए जा रहे हैं।

नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया

अमित शाह ने कहा कि आज राष्ट्रीय गौरव को कायम रखना हमारी पहली प्राथमिकताओं में है। यही कारण है कि आज चीन भी हमारे हौसलों के आगे झुकने पर मजबूर है। एक समय में दुश्मन हमारे जवानों के सिर काटकर ले जाते थे लेकिन दिल्ली की सरकार उफ तक नहीं करती थी। लेकिन अब उरी और पुलवामा के बाद मोदी सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक कर सबक सिखाया। बदली रणनीतियों में जहां अब हम पीओके लेने की बात कर रहे हैं वहीं आतंकी घटनाओं से कश्मीर को बाहर ले आये हैं।

वर्चुअल रैली पर थाली पीटने वाले चुनाव में छाती पीटेंगे : सुमो

इससे पहले भाजपा के चुनावी अभियान के आगाज के तौर पर देखी जा रही इस रैली को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने भी संबोधित किया। सुशील मोदी ने राजद द्वारा आज थाली पीटने पर कहा कि आज वे भाजपा के वर्चुआल रैली के मौके पर थाली पीट रहे हैं। ऐसा लगता है कि जब वास्तविक चुनाव होगा तो उसके बाद वे छाती पीटने लगेंगे क्योंकि जनता उनकी हकीकत जान चुकी है। श्री मोदी ने कहा बिहार में क्वारंटाइन में रहने वाले सभी लोगों को एक हजार रुपये का सामान दिया जा रहा है और 14 दिन बाद उन्हें घर जाते समय भी 1000 रुपये भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा बिहार सरकार ने 1 करोड़ 62 लाख लोगों के खाते में अतिरिक्त 1 हजार रुपये दिया है।वहीं बिहार भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इस वर्चुअल रैली का उद्देश्य लोगों के बीच केंद्र सरकार के कार्यों को रखना और उनसे फीडबैक लेना है ताकि इसका उपयोग सरकार की रीतियों—नीतियों के निर्माण और क्रियान्वयन में किया जा सके। यह ऑनलाइन रैली भाजपा के एक महीने चलने वाले अभियान का हिस्सा है, जिसमें मोदी सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया जाएगा।