Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

यहां हेलमेट पहन प्याज बेच रहे बिस्कोमान कर्मी? क्या है मजबूरी?

पटना : राजधानी पटना समेत समूचे बिहार में आज शनिवार को हेलमेट पहनकर बिस्कोमान के कर्मी प्याज बेचते दिखे। सस्ते प्याज की बिक्री में हेलमेट पहनना इन बिस्कोमान और नेफेड कर्मियों की मजबूरी बन गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि 35 रुपये किलो प्याज के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। कल शुक्रवार को भोजपुर समेत राज्य के कुछ जगहों से इस प्याज वाली भीड़ के उग्र हो जाने और पथराव आदि की खबर आई। इसके बाद सस्ता प्याज बेच रहे ​कर्मियों ने हेलमेट लगा अपने काम को अंजाम दिया।

आरा में प्याज की बिक्री के दौरान पथराव

आरा में लोगों ने सस्ता प्याज विक्री के दौरान जमकर पत्थरबाजी की। शहर के कई इलाकों में बिस्कोमान द्वारा सस्ते दर पर प्याज बेचा जा रहा था जिसे खरीदने के लिए लोगों की काफी भीड़ लगी थी। इसी दौरान प्याज खरीदने को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए और इसके बाद दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी की घटना हुई।

Image result for हेलमेट लगाकर प्याज बेचते कर्मियों की तस्वीरें"

क्या कहते हैं बिस्कोमान के कर्मी

बिस्कोमान के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ जगहों पर पथराव और भगदड़ जैसी घटनाएं हुई हैं। ऐसे में हमारे पास यही विकल्प है। हमें कोई सुरक्षा नहीं दी गई है।
आज शनिवार को भी पटना में पिक अप से प्याज बांटने आए बिस्कोमान की गाड़ी के पीछे लोगों की लंबी कतारें देखी गई।

बेगूसराय में गैंगवार, तूफानी सिंह की हत्या के प्रतिशोध में डबल मर्डर!

आम पब्लिक का कर्मियों पर आरोप

बिस्कोमान प्रति व्यक्ति 2 किलो प्याज 35 रुपये प्रति किलो के हिसाब से दे रहा है। दूसरी तरफ कतार में खड़े कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि बिस्कोमान के कर्मचारी प्याज बांटने में धांधली कर रहे हैं। हेलमेट लगाकर प्याज बेचते कर्मियों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।