Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश

बिहार में इथेनॉल प्लांट के लिए उपकरण देगी एक्सेल ईपीसी

पटना : बिहार में इथेनॉल का निवेश गति पकड़ रहा है। राज्य में 30000 करोड़ से अधिक का निवेश संभव है। इसके लिए सरकार द्वारा कई प्रकार की सुविधाएं दी जा रही है। राज्य सरकार राज्य में इथेनॉल इकाई स्थापित करने के लिए लोन भी देने जा रही है। वहीं, नीतीश सरकार कुछ कंपनियों को जमीन भी उपलब्ध करवा चुकी है। बाकी कंपनियों को बिहार में बंद पड़े चीनी मिलों की जमीनें दी जाएगी।

इस बीच आज पटना के एक निजी होटल में इसको लेकर कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें एक्सेल इंजीनियर्स एंड कंसल्टेंट्स रीग्रीन एक्सेल ईपीसी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में निवेशकों के बीच बिहार में इथेनॉल की इकाई लगाने संबंधी प्रस्तुति दी गई।

कार्यशाला में बताया गया कि अमेरिका जैसे विकसित देश मे पेट्रोलियम पदार्थों में 30 प्रतिशत इथेनॉल मिलाया जा रहा है। वहीं, बिहार में इथेनॉल का उत्पादन शुरू होने से नकदी फसल की लागत कम जाएगी, जिसका सीधा फायदा किसानों को होगा। रेग्रीन के चैयरमेन ने कहा कि इसका बिहार में बहुत स्कोप है, कंपनियों को बढ़-चढ़कर इसमें हिस्सा लेना चाहिए। मेरे सहयोग से देश के कई हिस्सों में इथेनॉल की इकाई लगी है। प्लांट लगने के एक साल के अंदर इसका उत्पादन शुरू हो जाता है।

एक्सेल इंजीनियर्स एंड कंसल्टेंट्स रीग्रीन एक्सेल ईपीसी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने आज निवेशकों के लिए वर्कशॉप का आयोजन की थी, जिसमें कंपनी का मुख्य उद्देश्य था इथेनॉल इकाई लगाने वाली कंपनियों को संयंत्र उपलब्ध कराने की।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इथेनॉल का उत्पादन बढ़ाने के दिशा में पहल करते हुए इसको लेकर काफी महत्वपूर्ण कदम उठाए थे। वहीं, अब बिहार में इस कार्य को आगे बढ़ाने में भाजपा नेताओं ने काम करना शुरू कर दिया है। आज के कार्यक्रम में भाजपा एमएलसी इंजीनियर सच्चिदानंद राय की अहम भूमिका रही।

इस मौके पर राय ने कहा कि बिहार में तीस हजार करोड़ रुपए का निवेश आ रहा है। मैं खुद एक इथेनॉल इकाई लगाने जा रहा हूं, जो कि बहुत जल्द शुरु हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि यह सब सीएम नीतीश कुमार के सुशासन व उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के अनुभव के कारण संभव हो पा रहा है।