देशी वैक्सीन से हैं एतराज तो विदेश में ही टीका ले राहुल गांधी – जदयू 

0

पटना : कोरोना वैक्सीन को लेकर कांग्रेस द्वारा किए गए बयानबाजी पर अब वह खुद गिरती हुई नजर आ रही है। कांग्रेस नेता अजीत शर्मा द्वारा दिए गए बयान पर अब पलटवार करते हुए जदयू प्रवक्ता ने जबरदस्त हमला बोला है।

जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि अजीत शर्मा लगातार गलत बयानबाजी करते हैं। उन्होंने कहा कि आज वैक्सीन को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं इससे पहले शराबंबदी पर दिए गए बयान के कारण अपनी और कांग्रेस की भद्द पिटवाई थी।

swatva

इसके आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस को जनता ने नकार दिया है। लेकीन इसका अर्थ यह नहीं कि वो राज्य की जनता को अंधे कुएं में ढ़केलने की कोशिश करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर का ताजा बयान कांग्रेस के रवैये को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ने वैक्सीन की प्रमाणिकता पर सवाल खड़ा किया है।

जदयू प्रवक्ता ने कहा देश के करोड़ों लोगों ने टीकाकरण के पहल का स्वागत किया है। सरकारी निर्देशानुसार ही टीकाकरण अभियान के तहत सभी को टीका दिया जाएगा। पहले फ्रंटलाइन वर्कर को टीके लगेंगे। अगर कांग्रेस नेता को इस फैसले पर कोई ऐतराज है।तो वे अपने दल के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी को विदेश में ही टीका लेने की सलाह दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here