संठा के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में 9 अगस्त को होगी पूजा, सावन के अंतिम मंगलवार या शनिवार को होती है पूजा

0

पटना : गरखा प्रखंड के मौजमपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम संठा में प्राचीन महावीर मंदिर में 9 अगस्त यानी मंगलवार को भव्य पूजा अर्चना करने की तैयारी चल रही है। इसको लेकर मंदिर परिसर की साफ़ -सफाई में ग्रामीण लगे हुए हैं। इस पूजा को लेकर मंदिर प्रसाशन की तैयारी अंतिम चरण में है। वहीं, इस पूजा को लेकर गांव से बाहर जाकर अन्य प्रदेशों में रहने वाले लोगों का भी वापस गांव लौटना शुरू हो चूका है।

गौरतलब है कि, इस प्राचीन महावीर मंदिर की पूजा में ध्वज चढ़ाने की परंपरा लगभग 300 वर्ष पुरानी है। जिसकी कहानी यहां के ग्रामीण बताते हैं। आस्था इतनी कि मंदिर परिसर में जो ध्वज लगाए जाते हैं। उसकी संख्या हजारों में होती है,यानी जो लोग भी मन्नत मांगते हैं उनकी मनोकामना पूर्ण होने पर एक ध्वज लगाते हैं।

swatva

इसके बारे में स्थानीय लोग बताते हैं कि, लगभग 300 वर्ष पूर्व बाढ़ में महावीर जी की छोटी प्रतिमा यहां के ग्रामीण को मिली थी। जिसे स्वप्न में मंदिर बनाने की बात बताई गई और उसी के द्वारा मंदिर की स्थापना की गई। तब से इसकी प्रसिद्धि बढ़ती ही चली गई। स्थानीय लोग बताते हैं कि जो लोग भी सच्चे मन से महावीर जी की पूजा करते हैं और मन्नतें मांगते हैं ,उनकी मन्नते पूरी होती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here