नयी दिल्ली : क्रिकेट विश्वकप में 30 जून को इंग्लैंड के साथ होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया ब्लू नहीं, बल्कि भगवा जर्सी पहनकर खेलने उतरेगी। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को इस दिन अपनी वैकल्पिक जर्सी जो भगवा रंग की है, उसका उपयोग करने को कहा गया है। इसका कारण अंग्रेज टीम की जर्सी का भी रंग वही होना बताया गया जो टीम इंडिया की जर्सी का है। यानी ब्लू। आईसीसी नियमों के अनुसार मेजबान टीम को आईसीसी इवेंट में खेलते हुए अपनी जर्सी के रंग को बरकरार रखना होता है। ऐसे में भारतीय टीम को बदलाव करना पड़ा और उस दिन के मुकाबले में विराट की टीम भगवा रंग यानी नारंगी कलर की जर्सी पहनेगी और मेजबान अंग्रेज टीम नीली जर्सी में ही मुकाबले में उतरेगी।
मौजूदा क्रिकेट विश्वकप में यह पहली बार नहीं हो रहा है। इससे पहले इसी वर्ल्ड कप में 2 जून को दक्षिण अफ्रीका को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अपनी जर्सी बदलनी पड़ी थी। उस मैच में अफ्रीकी खिलाड़ी हरी की जगह पीली शर्ट में मैदान पर उतर थे। तब बांग्लादेश को अपनी हरी जर्सी बरकरार रखने को कहा गया था। इसी प्रकार परसों शनिवार को होने वाले भारत—अफगानिस्तान मैच में अफगान टीम को अपनी किट बदलनी पड़ सकती है क्योंकि अफगानिस्तान और भारत दोनों ही टीमों की जर्सी नीले रंग की है।