Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

बदला बैंकों में कामकाज का समय,10 से 4 होगा काम 

पटना : राज्य के बैंकों में कामकाज का समय आज से बदल गया है। राज्य में अबतक कोरोना के मद्देनजर बैंकों का कामकाज सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक तय किया गया था। लेकिन अब बैंकों के कामकाज का समय बदल दिया गया है।

बैंकों के कामकाज समय को लेकर बिहार प्रॉविन्शियल बैंक इम्पलॉय एसोसिएशन के महासचिव अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि बैंकों की कार्यावधि को लेकर सोमवार को स्टेट लेवल बैंकिग कमेटी की तरफ से कोई दिशा-निर्देश नहीं प्राप्त हो सका। पहले से जारी पत्र के अनुसार 31 मई तक ग्राहकों के लिए बैंकिंग कार्यावधि 2 बजे दिन तक सीमित की गई थी। वहीं अभी तक एसएलबीसी की तरफ से कोई निर्देश नहीं मिलने की स्थिति में पहले की तरह ही सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बैंकिंग कार्य संचालित होगा।

वहीं बैकिंग समिति ने कहा कि कोरोना संक्रमण के लिए तय गाइडलाइन का पालन करते हुए ग्राहक बैंकिंग सेवा प्राप्त करें। तो अगर आपको भी बैंक में किसी काम के लिए जाना है तो बदले हुए शेड्यूल के तहत जा सकते हैं।