मोबाइल पर एक इस ऐप क्लिक से जान सकेंगे छोटे से बड़े अपराधियों की कुंडली
पटना : बिहार में लगातार बढ़ रहे अपराध के बीच इस पर लगाम लगाने को लेकर थोड़ी सी राहत की खबर आई है। बिहार में अब पुलिस कर्मियों को शातिर अपराधियों की कुंडली खंगालने को लेकर पुरानी फाइल नहीं उलटनी होगी। बिहार में अब सभी शातिर अपराधियों की कुंडली मात्र एक मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होगी।
इस मोबाइल बिहार के लगभग सारे अपराधियों का कच्चा-चिठ्ठा अपलोड किया गया है। बस अपराधियों का नाम लीजिए और मोबाइल के स्क्रीन पर उस खास नाम के सारे अपराधियों का फोटो सहित ब्यौरा उपलब्ध होगा। इतना ही नहीं अपराधी का अगर हुलिया पता है और उसकी हाइट 6 फीट है, तो ऐसी स्थिति में संबंधित इलाके के 6 फीट हाइट वाले अपराधियों का पूरा ब्यौरा भी सामने होगा। यह ऐप बिहार पुलिस के तरफ से जारी किया गया है।
जानकारी हो कि, अब तक राज्य के करीब दो हजार पुलिस पदाधिकारी मोबाइल फोन के जरिए इस एप से जुड़ चुके हैं। इसमें खासतौर पर थानेदार और जिलों के एसपी शामिल किए गए हैं। इस एप पर लंबे समय से काम चल रहा था और बिहार पुलिस मुख्यालय ने अब इसे हरी झंडी दे दी है।
इस एप पर पिछले दस वर्षों में अपराध करने वालों को डेटा फीड किया गया है। इससे राज्य के पुलिस कर्मी किसी भी थाने में बैठकर किसी भी पुराने इतिहास की जानकारी हासिल कर सकेंगे। इससे अपराधियों को अपने अपराध को छिपाकर रख पाना भी मुश्किल होगा।
इस ऐप के जरिए पुलिस की गश्ती के दौरान अगर कोई संदिग्ध दिखता है तो पुलिस पदाधिकारी उस व्यक्ति को फोटो खींच कर इस एप्लीकेशन में सर्च कर सकते हैं। अगर उसका कोई आपराधिक इतिहास रहा है और उसका नाम पुलिस रिकार्ड में दर्ज है तो तत्काल उसका ब्यौरा मोबाइल पर उपलब्ध हो जाएगा।