5 दिनों का होगा बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र, जानिए हर दिन का कार्यक्रम

0

पटना : बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू होगा और यह सत्र तीन दिसंबर तक चलेगा। 29 नवम्बर, 2021 को सत्र के प्रथम दिन विधानसभा में सर्वप्रथम शपथ या प्रतिज्ञान ग्रहण (यदि हो) होगा, इसके बाद बिहार विधान मंडल के सत्र में नहीं रहने की अवधि में राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रमाणीकृत प्रतियों का सदन के पटल पर रखा जाएगा यदि होगा तब। आगे वित्तीय वर्ष 2021-22 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन तथा शोक प्रकाश (यदि हो) होगा।

इसके बाद मंगलवार यानी 30 नवम्बर एवं बुधवार 1 दिसम्बर को राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य किए जाएँगें। गुरुवार यानी 2 दिसम्बर को वित्तीय वर्ष 2021-22 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद-विवाद, मतदान एवं तत्संबधी विनियोग विधेयक लिए जाएँगे। शुक्रवार यानी शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन 3 दिसम्बर को गैर सरकारी सदस्यों के कार्य (गैर सरकारी संकल्प) निष्पादित होंगे।

swatva

बताया जा रहा है कि इस बार राज्य सरकार के पास पैसे की समुचित उपलब्धता नहीं होने के कारण इस बार का अनुपूरक बजट करीब पांच हजार करोड़ रुपये का ही होगा। वित्त विभाग इस सत्र में पेश होने वाले अनुपूरक बजट को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here