Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज विचार

ग्राहक को नहीं पड़ने देंगे अकेला, शोषण से भी मिलेगी मुक्ति :- मेहताब सिंह

पटना : ग्राहक का स्थान अर्थ व्यवहार में अत्यंत महत्वपूर्ण है। ग्राहक के बिना एक भी अर्थ व्यवहार संभव नही है। पूरे संसार मे जो अर्थव्यवस्था को चलाता है, उसका केंद्र बिंदु ग्राहक है। उपर्युक्त बातें अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की प्रान्त कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए पंचायत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मेहताब सिंह कौरव ने कहा।

कौरव ने कहा की समूचे अर्थ व्यवहार के केंद्र बिंदु ग्राहक को इतना महत्वपूर्ण स्थान होते हुए ग्राहक को प्रत्येक क्षेत्र में ठगा जा रहा है। कदम – कदम पर उसका शोषण हो रहा है। ग्राहकों को संगठित करना, उन्हें प्रशिक्षित करना, उनके अंदर ग्राहक चेतना का निर्माण करना और उन्हें शोषण से मुक्ति दिलाना अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का कार्य है।

इसके आगे उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है की हम ग्राहक को अकेला नही पड़ने देंगे। इसके लिए स्थान- स्थान पर “संगठित ग्राहक शक्ति” खड़ा करेंगे। हमारा लक्ष्य है की जागृत संगठित ग्राहक शक्ति के द्वारा “शोषणमुक्त समाज” की रचना करना है। ग्राहक मार्गदर्शन केंद्र के माध्यम से न्याय मिलने में कठिनाई आने पर ग्राहकों की सहायता करना है।

वहीं,इस बैठक को संबोधित करते हुए ग्राहक पंचायत के क्षेत्र संगठन मंत्री उमेश प्रसाद ने ग्राहकों की समस्या के निवारण हेतु बिहार सरकार द्वारा उपभोक्ता संरक्षण परिषद के अभी तक गठन न होने पर चिंता व्यक्त की और अबिलम्ब उपभोक्ता संरक्षण परिषद की गठन की मांग सरकार से की और कहा की शीघ्र ही ग्राहक पंचायत का एक प्रतिनिधिमंडल खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह से इस मांग को लेकर मिलेगा।

इसबैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक राजकुमार सिन्हा, पंचायत के सह- सचिव अजय यादव, प्रो अरुण कुमार सिन्हा, रोहतास गोयल, निर्मल कुमार,डॉ ओमप्रकाश, गोपाल माथुरी, प्रियंका राज लक्ष्मी, राजीव रंजन कुमार, अभिजीत कुमार, हरिओम बर्णवाल उपस्थित थे।