Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

विद्वेष फैलाना बंद करे कांग्रेस, रोड एक्सीडेंट में हुई अमरजीत की मौत : डिप्टी सीएम

पटना : दादीजी मंदिर सेवा समिति के सभागार में आयोजित अग्रसेन जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और सूरत के सांसद आरआर पाटिल से टेलीफोन पर हुई बातचीत के अनुसार सूरत में बिहार के अमरजीत नामक युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को क्षेत्रीयता व सामाजिक विद्वेष फैलाने वाले अल्पेश ठाकोर जैसे लोगों पर नियंत्रण रखना चाहिए। मीडिया से सामाजिक वैमनस्यता फैलाने वाली खबरों के प्रकाशन-प्रसारण में संयम बरतने और सोशल मीडिया के जरिए फैलाई जा रही फर्जी खबरों से सावधान रहने की उन्होंने अपील की।

मोदी ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री व सांसद के अनुसार घायलावस्था में सड़क पर पड़े अमरजीत को गरबा देख कर लौट रहे सूरत के ही कुछ लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। अमरजीत जहां गिरा पड़ा था उससे करीब 10 फीट की दूर पर उसकी मोटरसाइकिल भी पड़ी हुई थी। पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में दुर्घटना से मौत की पुष्टि हुई है।

भारत के नागरिकों को देश के किसी भी हिस्से में जाकर रोजी-रोटी कमाने का पूरा हक है। बिहार व पूर्वांचल के लोग अगर गुजरात, पंजाब नहीं जाएं तो वहां के खेत सूख जायेंगे और कल-कारखाने बंद हो जायेंगे। गुजरात में रहने वाले बिहारी पलायन नहीं करें, अगर आ गए हैं तो त्योहार के बाद पुनः जाएं और वहीं रहें, वहां की सरकार ने पुख्ता सुरक्षा का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सांसद रमेश बिघूड़ी के खंडन के बवजूद उनके नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी खबर पोस्ट कर अफवाह फैलाई जा रही है। आम लोगों से सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही भ्रामक व फर्जी सूचनाओं से सचेत रहने की जरूरत है।