नयी दिल्ली : राजस्थान की पुलिस इन दिनों गांव—गांव घूम कर गधे तलाश रही है। जगह—जगह छापे मारे जा रहे हैं। कारण भी चौंकाना वाला है। पुलिस गांव—गांव धूमकर गधों की तलाश में छापे मार रही है। पुलिस पर बड़ी संख्या में धरने पर बैठे लोगों का प्रेशर है। इन लोगों के 76 गधे चोरी हो गए जिसके बाद वे आक्रोशित होकर प्रदर्शन पर उतारू हुए।
गांव-गांव घूम रही पुलिस, थाने का घेराव
मामला राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले का है जहां गधों की चोरी ने लोगों को भड़कने पर मजबूर कर दिया। यहां नोहर नामक क्षेत्र में चार दिनों के अंदर 76 गधों की चोरी हो गई। इससे भड़के लोगों ने खुईया थाने का घेराव कर दिया। तीखे प्रदर्शन से पुलिस परेशान हो गई। फिर आला अफसरों ने विशेष अफसरों की टीम बनाई और गांव—गांव गधों की तलाश शुरू कर दी।
बनी अफसरों की टीम, 14 लाख है कीमत
पुलिस ने कुछ गधे बरामद भी किये लेकिन चोरी गए गधों के मालिकों ने उन्हें अपना मानने से इनकार कर दिया। अब पुलिस गांव—गांव मुनादी भी करवा रही है। साथ ही पुलिस लोगों से अपने पशुओं को बाड़े में रखने और उन्हें खुले में छोड़ने की मनाही भी कर रही है। पीड़ितो का कहना है कि चोरी हुए गधों की कीमत 14 लाख रुपये है। गधे, बकरियां ही उनकी जीविका के साधन हैं। वे उन्हें अपने बच्चों की तरह रखते हैं। ऐसे में जब तक हमारे गधे नहीं मिल जाते हम धरना देते रहेंगे।