मांझी को क्यों है पूर्व मुख्यमंत्री होने का दर्द , नीतीश से बयां किया दर्द

0

पटना : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी इन दिनों खासे परेशान चल रहे हैं। जीतन राम मांझी इस कदर परेशान हैं की उन्होंने वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखते हुऐ कह दिया कि हम कामना करते हैं कि आप कभी भी पूर्व मुख्यमंत्री ना हो क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री का दर्द क्या होता है यह हम समझ रहे हैं।

दरअसल, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बिजली बिल को लेकर परेशान हैं । उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखते हुए कहा कि सरकार पूर्व सीएम को कम से कम 5000 यूनिट फ्री बिजली मुहैया कराए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में विधायकों को 2000 यूनिट बिजली फ्री में मिलती है। ऐसे में वैसे विधायक जो पूर्व सीएम हैं उन्हें 5000 यूनिट फ्री बिजली मिलनी चाहिए।

swatva

जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा का मांग

इसके साथ ही जीतन राम मांझी ने सरकार से मांग की है कि पूर्व सीएम को 15 वर्ष तक निशुल्क आवास दिया जाए साथ ही सभी पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा से विशेष सुरक्षा दल एसएसजी को नहीं हटाया जाए। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों की तरह बिहार में भी पूर्व मुख्यमंत्री को सरकार द्वारा जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

इसके अलावा उन्होंने सरकार से अपने पत्र के जरिए मांग किया है कि सभी पूर्व मुख्यमंत्री को यात्रा भत्ता के लिए कम से कम रुपया 500000 तक रेलवे एवं हवाई सुविधा दी जाए। साथ ही सरकार द्वारा आजीवन स्वास्थ्य संबंधी सुविधा भी दी जाए। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी कारण बस मुफ्त आवासीय सुविधा देना संभव नहीं है तो उनके निजी किराए के आवास के लिए मकान भाड़ा, बिजली बिल, टेलीफोन बिल सरकार द्वार दिया जाए।

दरअसल , जीतन राम मांझी पर बिजली बिल का 21 हजार 317 रुपए बकाया है। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में नामांकन में जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक मांझी की संपत्ति पांच साल में 18.61 लाख रुपए घट गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here