TB उन्मूलन हेतु पूरा भारत दृढ संकल्पित, DRTB सेंटर को सुचारू रूप चलाने के लिए हुई बैठक
पटना : राजधानी पटना के नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, सभागार में नोडल डीआर-टीबी सेंटर को सुचारू रूप से चलाने हेतु मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डा० विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक-सह-उन्मुखीकरण हुआ। इस अवसर पर एनटीईपी प्रशिक्षण के बिहार नोडल अफसर डॉ. रविशंकर ने टीबी उन्मूलन के लिए भारत सरकार के संकल्पों व योजनाओं को विस्तार से बताया।
इस बैठक में अधिकांश विभागों के विभागाध्यक्ष, डब्ल्यूएचओ एनटीईपी के सलाहकार डा० उमेश त्रिपाठी, डा० विजेन्द्र सौरव, राज्य डीआर-टीबी के सलाहकार डा० स्नेह, सहायक राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी, यक्ष्मा -सह- एपिडेमियोलॉजिस्ट डा० मुकुल कुमार सिंह शामिल हुए।
वहीं, इस दौरान शिशु विभाग नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पटना के विभागाध्यक्ष-सह-अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि पटना के शिशु वार्ड में बच्चो के लिए टी०बी० का वार्ड सुचारू रूप से काम कर रहा है एवं डीआर-टीबी सेंटर के लिए जल्द से जल्द जो भी कदम आवश्यक होगा उसे गुणवर्त्ता पूर्वक पूरा किया जायेगा।
वहीं, शिशु विभाग के सहायक प्राध्यापक डा० सरोज कुमार, औषधि विभाग के विभागाध्यक्ष डा० अजय कुमार सिन्हा, टी0बी0 एण्ड चेस्ट विभाग के विभागाध्यक्ष डा० सतीश चन्द्रा एवं पटना के संचारी रोग पदाधिकारी (यक्ष्मा ) डा० गायत्री सिंह ने भी इस विषय पर अपना मंतव्य रखा।
पटना हमेशा बहुत अच्छा योगदान दे रहा
वहीं, एनटीइपी प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी डा० रवि शकर ने कहा कि टी०बी० उन्मूलन में नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पटना हमेशा बहुत अच्छा योगदान दे रहा है, इसे और आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। वहीं, इस कार्यक्रम के संचालन में डीएफयाई के तरफ से भी सहयोग प्रदान किया गया।