Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

2024 से आगे BJP में मोदी के बाद कौन? सर्वे में योगी-शाह के बीच कड़ी टक्कर

नयी दिल्ली: 2024 में आम चुनाव पश्चात अगले 5 साल बाद पीएम मोदी भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नहीं रहेंगे। वे रिटायर हो जायेंगे। इसे देखते हुए भाजपा में अभी से उनके उत्तराधिकारी की तलाश चल रही है। मीडिया ने भी यह जानने के लिए कि आगे बजेपी में नरेंद्र मोदी का उत्तराधिकारी कौन होगा, एक सर्वे कराया जिसमें लोगों ने आपिनियन दी। सर्वे के अनुसार इस सवाल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच कांटे की टक्कर है।

इंडिया टुडे-सी वोटर ने कराया सर्वे

देश के प्रतिष्ठित मीडिया ग्रुप इंडिया टुडे और सी वोटर ने इस मुद्दे पर जो सर्वे कराया उसके मुताबिक पीएम मोदी के उत्तराधिकारी के तौर पर अमित शाह को 25 प्रतिशत जबकि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को 24 प्रतिशत वोट मिले। स्पष्ट है कि भाजपा के इन दोनों कद्दावर नेताओं के बीच कड़ी टक्कर है।

योगी-शाह में नजदीकी मुकाबला

लोगों को कुल चार विकल्प दिये गए थे जिसमें शाह, योगी के बाद नितिन गड़करी और राजनाथ सिंह के नाम शामिल थे। सर्वे के अनुसार केंद्रीय मंत्री गडकरी तीसरे नंबर पर रहे और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह चौथे नंबर पर लोगों की पसंद बने। गडकरी को 15 फीसदी वोट मिले तो राजनाथ सिंह को 9 प्रतिशत लोगों ने बतौत पीएम कैंडिडेट पसंद किया। सर्वे में एक और नाम अलग से रखा गया था जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थीं। उन्हें 4 फीसदी लोगों ने पसंद किया।

गडकरी 3rd तो राजनाथ 4th पसंद

दरअसल मोदी युग में बीजेपी ने 74 की उम्र के बाद अपनी पार्टी के नेताओं की रिटायरमेंट की उम्र तय की है। पीएम मोदी 2024 के बाद 74 वर्ष की उम्र पूरी कर लेंगे। ऐसे में वे खुद अपनी नीति के तहत रिटायर हो जायेंगे। इसी को देखते हुए पीएम मोदी और भाजपा अभी से पार्टी का पीएम पद के लिए कैंडिडेट की तलाश कर रहे हैं।