ललन का ऐलान! सीमांचल में जहां-जहां शाह की रैली, महागठबंधन करेगी महारैली
पटना: बिहार में अभी विधानसभा चुनाव करीब ढाई वर्ष दूर है। लेकिन चुनावी वोटबैंक अभी से दुरुस्त करने की होड़ शुरू हो चुकी है। सीमांचल के जिलों में भाजपा नेता अमित शाह की रैली को जवाब देने के लिए महागठबंधन ने भी कमर कस ली है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ऐलान किया कि सीमांचल में अमित शाह की 23 और .24 सितंबर की रैलियों के बाद महागठबंधन भी महारैली का आयोजन करेगी।
ललन सिंह ने जदयू के एक कार्यक्रम में कहा कि सीमांचल में सांप्रदायिक सद्भाव को मजबूत बनाने के लिए जहां-जहां अमित शाह रैली करेंगे वहां-वहां जदयू और राजद महागठबंधन की ंमहारैली का आयोजन करेंगे। ललन सिंह के इस ऐलान को बिहार में एनडीए और भाजपा को करारा जवाब देने के रूप में लिया जा रहा है।
23 और 24 सितंबर को पूर्णिया और कटिहार में भाजपा के बड़े नेता अमित शाह की रैली होने वाली है। अमित शाह के इस बिहार आगमन पर महागठबंधन के नेता काफी आक्रामक हो रहे हैं। खासकर सांप्रदायिक सद्भाव को लेकर वे हमलावर हैं। जदयू नेता ललन सिंह ने कहा कि महागठबंधन महारैली करके इसका जवाब देगा। राजद ने भी सीमांचल में महारैली के लिए हरी झंडी दे दी है।