इंडिया गेट पर जहां खड़े थे किंग जार्ज पंचम वहां नेताजी की लगेगी विशाल ग्रेनाइट मूर्ति
नयी दिल्ली : पीएम मोदी ने ऐलान किया है कि इंडिया गेट पर जहां कभी किंग जार्ज पंचम की मूर्ति लगी हुई थी वहां अब नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 28 फीट ऊंची भव्य ग्रेनाइट प्रतिमा लगाई जाएगी। यह प्रतिमा इंडिया गेट पर पिछले छह दशकों से खाली पड़ी छतरी में लगाई जाएगी। वर्ष 1968 में यहां लगी जार्ज पंचम की मूर्ति को हटा दिया गया था और तभी से यह छतरी खाली पड़ी थी।
पीएम मोदी के ऐलान पर भड़की कांग्रेस
छतरी के आगे की खाली भूमि में 1971 युद्ध के बाद 1972 में अमर जवान ज्योति का निर्माण किया गया था। अब मोदी सरकार ने इस अमर जवान ज्योति की लौ को युद्ध स्मारक की लौ के साथ मर्ज करने का निर्णय लिया है। इस फैसले का कांग्रेस समेत तमाम विपक्ष ने तीव्र विरोध किया है। राहुल गांधी ने कहा है कि कुछ लोग देश प्रेम और बलिदान को नहीं समझते। हम अमर जवान ज्योति की लौ को फिर जलायेंगे।
मालूम हो कि मोदी सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती को भव्य तरीके से मनाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री के ताजा ऐलान को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।