Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

अब क्या करेंगे सहनी? भाजपा को मिला जदयू का साथ, कहा- जवाब देना स्वाभाविक

पटना : हाल के दिनों में एनडीए के अंदर VIP के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी का जिस तरह का बयान सामने आ रहा है, उससे यह कतई नहीं कहा जा सकता है कि एनडीए के अंदर सब ठीक है। सहनी इतने रूष्ट हैं कि एनडीए छोड़ने तक की धमकी दे चुके हैं। उनका कहना है कि हमारी ही वजह से सरकार चल रही है, भाजपा वाले इस भ्रम में बिल्कुल ना रहे कि सरकार उनके सहयोग से चल रही है। इसको लेकर भाजपा के कुछ नेताओं ने मुकेश सहनी पर निशाना भी साधा है।

सोच समझकर कर बातें करें मुकेश सहनी

वहीं, अब जदयू ने भाजपा को साथ देते हुए सहनी को नसीहत दी है। जदयू नेता जय कुमार सिंह ने कहा कि मुकेश साहनी को बातें सोच समझकर करनी चाहिए। मुकेश सहनी अगर भाजपा को लेकर कुछ अटपटा बयान देते हैं तो उनके बयान पर भाजपा को जवाब देना स्वाभाविक है। वे सिर्फ निषाद समाज के वोट से आगे नहीं बढ़ेंगे।

बीते दिन सहनी पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता और बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि अगर उनको जाना है, तो जाए ना गीदड़ भभकी काहे दे रहे हैं, गीदड़ भभकी देने से कुछ नहीं होगा। अगर हिम्मत है तो जाकर दिखाएं, फिर देखेंगे क्या होता है।

आज भाजपा नेता और बिहार सरकार के मंत्री सम्राट चौधरी ने सहनी पर जोरदार हमला बोला है। सहयोगी अगर सहयोगी की तरह रहे तो ठीक, वरना जो कोई भी जहां कहीं भी जाना चाहता है, जा सकता है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग आज तेजस्वी यादव को छोटा भाई बता रहे हैं, उनको भाजपा ने 2020 के विधानसभा चुनाव में 11 सीटें दी और 4 सीटों पर उनके विधायक जीते भी। इसके बावजूद कोई अगर कहीं जाना चाहता है, तो उसे रोका नहीं जा सकता है। भाजपा को इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

चर्चाओं की माने तो हाल के दिनों में सहनी ने जो तेवर दिखाए हैं, उससे उनके दल के विधायक खुश नहीं हैं। विधायकों का मानना है कि अगर सहनी कुछ निर्णय लेते हैं, तो इसके विपरीत उनका निर्णय हो सकता है। वे NDA छोड़कर जाना नहीं चाहते हैं, ऐसे में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि अकेले सहनी क्या करेंगे?