Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

यह कैसा धरना? संसद भवन में गांधी प्रतिमा के नीचे चिकन उड़ा रहे निलंबित MP

नयी दिल्ली: संसद में अशोभनीय हरकत के कारण निलंबित हुए विपक्षी सांसद पार्लियामेंट भवन परिसर में लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के नीचे स्थित लॉन में जमकर चिकन उड़ा रहे हैं। यह तो संसद के भीतर के साथ ही बाहर भी उनके अशोभनीय व्यवहार का हिस्सा है। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने विपक्षी सांसदों की धरना के नाम पर चिकन पार्टी करने वाली इस हरकत को देश के राष्ट्रपिता का अपमान करार दिया।

संसद से निलंबित कुल 27 एमपी पिछले दो दिनों से पार्लियामेंट परिसर में गांधी प्रतिमा के नीचे धरना दे रहे हैं। इन सांसदों ने अपने 50 घंटों के धरना के दौरान वहां दो रातें भी बिताईं। इस दौरान इन सांसदों ने चिकन, हलवा आदि का जमकर लुत्फ उठाया। इनके खाने पीने का बीड़ा विभिन्न विपक्षी पार्टियों द्वारा उठाया गया जिसके मेन्यू में ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर-सब शामिल रहा। विपक्षी सांसदों का धरना आज दोपहर खत्म होने की संभावना है।

इसबीच प्रहलाद जोशी के अलावा भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने भी निलंबित विपक्षी सांसदों द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे चिकन खाने पर हमला करते हुए कहा कि देश की महान हस्तियों के सम्मान की इन्हें तनिक भी फिक्र नहीं। यही इनका वास्तविक आचरण है। धरना पर बैठे सांसदों को परोसे गए व्यंजनों में इडली सांभर, तंदूरी चिकन, गाजर हलवा और फल इनके विरोध की कहानी स्वयं बयां कर देते हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग कमेंट में लिख रहे हैं कि यह विरोध है, तमाशा है, या फिर ये लोग पिकनिक मना रहे हैं।