Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

वेबसीरीज ‘पंचायत’ के विकास पहुंचे PWC, कहा: छोटे काम भी करें, सफलता के लिए हारना जरूरी

पटना: पटना वीमेंस कॉलेज के जनसंचार विभाग द्वारा मदर वेरोनिका एक्सीलेंस हॉल में सोमवार को अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया। लोकप्रिय वेबसीरीज ‘पंचायत’ में विकास शुक्ला के किरदार में नजर आए अभिनेता चंदन रॉय ने अतिथि वक्ता के रूप में छात्राओं को संबोधित किया। अभिनेता चंदन रॉय का स्वागत करते जनसंचार विभाग की विभागाध्यक्ष रोमा कुमार ने गुलदस्ता देते हुए स्वागत किया। रोमा ने बताया कि वे और चंदन रॉय कॉलेज की दिनों में सहपाठी रह चुके हैं।

समारोह को संबोधित करते अभिनेता चंदन रॉय

अभिनेता चंदन रॉय ने जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित “द जर्नी फ्रॉम थिएटर टू ओटीटी प्लेटफार्म” को संबोधित करते हुए बहुत सारी बातें बताईं। उन्होंने अपने कामयाबी का श्रेय उन सिनेमाओं को दिया जो वे अपने बचपन में परिवार से छिपाकर देखा करते थे। साथ ही उन्होंने बताया कि बिहार के वैशाली जिले से मुंबई तक सफर कितना कुछ सिखाता चला गया। फिल्म जगत में हमेशा उतार-चढ़ाव का सामना भी करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी स्नातक की डिग्री पटना यूनिवर्सिटी के पटना कॉलेज के जनसंचार विभाग से पूरी की है। उसके बाद आगे की पढ़ाई आईआईएमसी में रेडियो टेलविजन में पीजी डिप्लोमा किया। पढ़ाई के बीच उनकी थिएटर में सक्रियता हमेशा देखने को मिली।

अभिनेता चंदन रॉय (मध्य) का स्वागत करतीं विभागाध्यक्ष रोमा कुमार (दाएं), साथ में विभाग के शिक्षक प्रशांत रवि (बाएं)

छात्राओं के सवालों का जवाब देते हुए सिनेमा और थियेटर से जुड़ी तकनीकी बातों पर जोर दिया और इसी बीच बताया कि किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए जीवन में हारना जरूरी है। सिनेमा हो या थियेटर दोनों ही क्षेत्र में सहजता ज़रूरी है। थिएटर में अंतर बताते हुए उन्होंने कहा कि सिनेमा में सहजता रखना और बारीकियों पर ध्यान देना अति आवश्यक होता है। छात्रों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अभी आप ऑडिशन देते हैं तो उसमें आप अपनी पूरी जी जान लगा दें। शुरुआती दिनों में छोटे-छोटे कामों से ही उन्होंने पैसे कमा कर मुंबई जैसे बड़े शहर में अपना गुजारा किया। छोटे कामों को भी अवश्य लें, क्योंकि इससे ही आप आगे की ओर बढ़ सकते हैं। अभिनेता ने बताया कि आने वाले दिनों में वे विकास को गुलमोहर फिल्म और नेटफ्लिक्स पे आने वाली सीरीज चूना में देख सकते हैं।

कार्यक्रम का अंत करते हुए जनसंचार विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर अंकिता ने चंदन रॉय को तहे दिल से आभार प्रकट किया और साथ ही मौजूदा शिक्षक और छात्राओं का धन्यवाद किया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत जनसंचार विभाग की छात्रा वनशिखा कृष्णा द्वारा अतिथि के तौर पर आए अभिनेता चंदन रॉय के साथ सभी छात्राओं और शिक्षकगणों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर जनसंचार विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर दिव्या गौतम, अपराजिता पाठक, प्रशांत रवि, गौरव अरण्य समेत बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं।