बिहार में बदला मौसम, 2 दिनों तक होती रहेगी रुक – रुक कर बारिश
पटना : बिहार में मौसम ने बड़ा करवट लिया है। राज्य में मंगलवार को शुरू हुई बारिश की बूंदा – बांदी अभी भी रुक – रुक कर जारी है। वहीं, इस बारिश के बाद राज्य के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिला है। हालांकि बुधवार को सुबह में थोड़ी धूप दखेने को तो मिल रही है। बाबजूद इसके आसमान में बादल छाए हुए हैं।
मौसम विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक राज्य में आगामी 29 और 30 दिसंबर को इस वर्ष का सबसे अधिक शीत दिवस या कोल्ड डे होने की संभावना है।
गौरतलब है कि, राज्य में मंगलवार को भोजपुर, बक्सर, मुजफ्फपुर, दरभंगा और अरवल के कुछ भागों में भी बारिश हुई। इसके अलावा गया में 1.6 और डेहरी में 3.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस बारिश के चलते राज्य में ठंड में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
बीते रात की बारिश के बाद राज्य में सबसे सर्द पूसा में रहा। जहां का न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज भी राज्य के कई हिस्सों में हल्के कोहरे के साथ ही मध्यम बारिश भी होगी।