जदयू नेता के घर से हथियारोंं का जखीरा मिला, नेता समेत 3 गिरफ्तार
पटना/नवादा : नवादा में पुलिस ने एक जदयू नेता के घर से हथियारों का जखीरा और कई जिंदा बम व कारतूस बरामद किये हैं। इस सिलसिले में पुलिस ने जदयू नेता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार हथियारों की यह बरामदगी और नेता की गिरफ्तारी नरहट थाना क्षेत्र में की गई है। सारी कार्रवाई को एसपी के निर्देशन में स्थानीय पुलिस ने अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार जदयू के सक्रिय नेता और नरहट के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मंजूर आलम समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंजूर आलम के घर से पुलिस को सात कट्टा, एक राइफल, एक पिस्टल और चार जिंदा बम समेत सैंकड़ों कारतूस मिले। आज सोमवार को नरहट एसएचओ ने गिरफ्तारी की पुष्टि की लेकिन विशेष जानकारी वरीय अधिकारी द्वारा ही देने की बात कही। खबर है कि पुलिस ने मंजूर आलम के अलावा उसके बेटे और भतीजे को भी पकड़ा है।
जदयू नेता मंजूर आलम पर नरहट थाने में छह से ज्यादा मामले दर्ज हैं और उसका आपराधिक इतिहास रहा है। मंजूर आलम को जदयू ने अपना नरहट प्रखंड अध्यक्ष बनाया था। इसके बाद अच्छा काम करने पर पार्टी ने उसे जदयू का महासचिव बना दिया। फिलहाल वह पार्टी में किसी पद पर तो नहीं लेकिन सक्रिय कार्यकर्ता लगातार बना हुआ है।