Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

बंगाल में भाजपा से अलग होकर चुनाव लड़ेगी हम !

पटना : पश्चिम बंगाल में अप्रैल और मई के महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल का राजनीतिक माहौल ठंड के मौसम में भी गर्म हो चुका है। इस चुनाव को लेकर भाजपा समेत कई दल पूरी तैयारी के साथ जुटे हुए हैं। इस बीच भाजपा की सहयोगी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ( हम) ने बंगाल में भाजपा से अलग होकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

बंगाल चुनाव को लेकर बिहार की राजधानी पटना में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए हम के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अनिल कुमार और पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा सिंह ने कहा कि वर्तमान में पश्चिम बंगाल में हमारा किसी भी राजनीतिक दल से कोई गठबंधन नहीं है वहां हम चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र हैं। इसके आगे उन्होंने बताया कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा द्वारा 26 विधानसभा पर उम्मीदवारों को चिन्हित कर लिया गया है इनके नामों की घोषणा बहुत जल्द कर दी जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि आगे कि रणनीति को लेकर फैसला पश्चिम बंगाल में बैठक के बाद लिया जाएगा।

जानकारी हो कि पिछ्ले दिनों हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय परिषद की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक के बाद ही यह फैसला लिया गया है कि पार्टी पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेगी और जरूरत के अनुसार गठबंधन या फिर बिना किसी गठबंधन के चुनाव लड़ेगी।