Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट राजपाट

हमारे पास नरेंद्र मोदी! आपका PM चेहरा कौन? नीतीश पर सम्राट का तंज

पटना : बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने विपक्षी एकता के लिए कोलकाता गए नीतीश कुमार पर आज सोमवार को फिर बड़ा अटैक किया। कोलकाता में बंगाल सीएम ममता बनर्जी से नीतीश की मुलाकात पर तंज कसते हुए सम्राट चौधरी ने पूछा कि, ‘भाजपा के पास तो नरेंद्र मोदी हैं, लेकिन नीतीश कुमार और ममता बनर्जी यह बतायें कि ​उनके पास पीएम पद का चेहरा कौन है?

अभी पीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं

सम्राट चौधरी ने इसके साथ ही यह साफ कर दिया कि अभी पीएम पद की कोई वैकेंसी नहीं है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और तरक्की कर रहा है। ​भारत के साथ ही विदेशों में भी देश की धाक प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दिन दूनी बढ़ रही है। ऐसे में बिहार में ही अपना जनाधार खो चुके कुछ लोगों को अब विपक्षी एकता सूझ रही है। वे पहले ये बतायें कि उनका पीएम कैंडिडेट कौन है।

वजूद बचाने की स्वार्थपरक कोशिश

बिहार सीएम नीतीश कुमार अपने डिप्टी सीएम तेजस्वी के साथ आज कोलकाता में ममता बनर्जी से मिले हैं और उनसे विपक्षी एकता पर बात की। अब नीतीश-तेजस्वी लखनऊ रवाना हो गए हैं, जहां अखिलेश यादव से भी ऐसी ही मीटिंग करेंगे। सम्राट चौधरी ने इसी पर कहा कि असल बात यह है कि नीतीश कुमार जनता का भरोसा खो चुके हैं। वे कुर्सी के लिए बार-बार पलटी मारते रहे। अब जनता उन्हें पहचान गई है। लालू विरोध के नाम पर वे सत्ता में आये लेकिन लगातार लालू की गोद में जाकर बैठते भी रहे। इससे उनकी विश्वसनीयता जनता और उनकी पार्टी जदयू में भी खत्म हो चुकी है। विपक्षी एकता की मुहिम महज नीतीश की अपना और अपने दल का वजूद बचाने के लिए सियासी स्वार्थ में लिपटी एक कोशिश मात्र है।