हमें नहीं बनना मंत्री नीतीश जी को बनाना है PM, भाजपा के साथ रहे तो ‘मंगल’ हटे तो ‘जंगल’

0

पटना : बिहार में महागठबंधन कि सरकार बनने के बाद पार्टी से नराजगी की हो रही चर्चा के बीच पूर्व केन्द्रीय मंत्री और जदयू के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने आज बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मैंने कभी मंत्री बनने की इच्छा जाहिर नही की और ना कभी मैं मंत्री बनूंगा। आप लोग लिख लीजिये क्योंकि मैं केंद्र में मंत्री रह चुका, इसलिए बिहार में मंत्री बनना अपमान की बात है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है 2024 का लोकसभा चुनाव और अपने नेता नीतीश कुमार को 2024 में स्थापित करना। उन्होंने कहा कि जब मैं पार्टी में आया था उसी समय मैंने डिसाइड किया था कि मैं संगठन के लिए काम करूंगा हमें मंत्री नहीं बनना है।

जैसे ही गठबंधन बदला नीतीश कुमार खराब

वहीं, इसके आलावा उपेन्द्र कुशवाहा ने भाजपा के जंगल राज के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा के लोगों के साथ यही दिक्कत है। उनके साथ रहो तो मंगल और उनसे हटते ही जंगल हो जाता है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों ही पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि इस देश में कोई समाजवादी नेता बचा है तो वह नीतीश कुमार हैं। अब जैसे ही गठबंधन बदला नीतीश कुमार खराब हो गए।

swatva

मेरा कार्यक्रम पहले से बना था, इसलिए मैं चला गया

वहीं, नीतीश-तेजस्वी के सरकार गठन के समय बिहार से गायब होने की चर्चा का जवाब देते हुए उपेन्द्र ने कहा कि मैं कहीं गायब नहीं हुआ था शपथ ग्रहण समारोह से 10 दिन पहले ही हमारा कार्यक्रम परिवार के साथ कहीं जाने का बन चुका था। सार्वजनिक जीवन के साथ-साथ लोगों का परिवारिक जीवन भी जरूरी है। मेरा कार्यक्रम पहले से बना था। इसलिए मैं चला गया था। इसमें किसी तरह की नराजगी की बात सही नहीं है।

मैं तो भारत सरकार में मंत्री था

इससे पहले मंत्री नहीं बनाए जाने को लेकर नाराजगी पर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि राज्य में मंत्री न अभी बनना था और न कभी भविष्य में ऐसी चाहत है। यह झूठी खबर फैलाई गई कि उपेंद्र कुशवाहा बिहार सरकार में मंत्री बनेंगे, और अब कहा जा रहा है कि मंत्री नहीं बनने से नाराज़ हैं। अरे भाई, मैं तो भारत सरकार में मंत्री था। वहां से किसी ने हटाया नहीं था मुझे सम्मान पर पड़ा, मैंने स्वयं इस्तीफा दे दिया।

जब भारत सरकार में मंत्री की कुर्सी ने मुझे नहीं ललचाया, तो राज्य सरकार में मंत्री बनना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है क्या ? उन्होंने आगे कहा कि कान खोलकर सुन लीजिए मेरे दोस्तों, भारत सरकार में मंत्री रह चुका हूं। राज्य में मंत्री न अभी बनना था और न कभी भविष्य में ऐसी चाहत है। अपने नेता और पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के मिशन में लगा हूं और दिन-रात लगा रहूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here